यूपी के इस जिले में 1.65 करोड़ रुपये से बनेगा किसान कल्याण केंद्र, शासन ने दी स्वीकृति
कर्नलगंज में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से किसान कल्याण केंद्र बनाया जाएगा। इस केंद्र के बनने से किसानों को खाद बीज और कीटनाशक के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी। ब्लॉक के लगभग 30 हजार किसानों को इसका लाभ होगा। केंद्र में गोदाम कार्यालय शौचालय और एक हजार किसानों के बैठने की क्षमता वाला सभागार भी होगा।

संवाद सूत्र, कर्नलगंज (गोंडा)। किसानों को अब खाद, बीज व रासायनिक व जैविक कीटनाशक के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। कर्नलगंज में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने गोंडा लखनऊ हाईवे से सटे क्षेत्राधिकारी आवास के बगल दो मंजिला किसान कल्याण केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। ब्लाक के करीब 30 हजार किसानों को लाभ मिलेगा।
शासन ने डीएम से खंड विकास मुख्यालय पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत किसान कल्याण केंद्र (मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलाजी डिसेमिनेशन सेंटर) निर्माण के लिये पत्र जारी किया था। डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम से कोतवाली के समीप ब्लाक के सामने गोंडा लखनऊ हाईवे के पास स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास के बगल जमीन पैमाइश कर प्रस्ताव भेजा है।
अभी क्या है समस्या?
ब्लॉक पर कृषि बीज भंडार बना है, जो जर्जर हो चुका है। किसानों के न बैठने की सुविधा है और न ही अन्य इंतजाम। गोदाम भी कम क्षमता वाला जर्जर हो चुका है।
किसानों के बैठक के लिए एक हजार क्षमता वाला बनेगा सभागार
राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी लवकुश वर्मा ने बताया कि किसान कल्याण केंद्र के लिए दो मंजिला भवन निर्माण होगा। जहां दो हजार बोरी की क्षमता वाला दो गोदाम बनेगा, एक गोदाम में एक हजार बोरी बीज व वहीं दूसरे गोदाम में इतना ही उर्वरक व रसायन कीटनाशक रखी जा सकेगी। भूतल पर एक बरामदा, कार्यालय, अधिकारी कर्मचारियों के लिए शौचालय।
किसानों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था होगी। दिव्यांग जनों के लिए रैंप का निर्माण भी कराया जाएगा। वहीं, किसान कल्याण केंद्र के प्रथम मंजिल पर एक हजार किसानों के साथ बैठक करने की क्षमता वाला सभागार बनाया जाएगा जो सभी व्यवस्थाओं से लैस होगा।
किसानों को मिलेगी राहत
विधायक अजय सिंह ने कहा प्रदेश सरकार किसानों के हित को देखते हुए केंद्र का निर्माण करा रही है, जिससे किसान भाइयों को बीज व कीटनाशक के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। खेती किसानी के उचित समय पर उर्वरक व बीज सस्ते दर पर उपलब्ध हो सके। क्षेत्र के किसानों के लिए लाभप्रद होगा। एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि किसान कल्याण केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध है। प्रस्ताव भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।