UP News: सरकारी भूमि पर बना लिए गए मकान, अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ गोंडा में नगर पालिका परिषद ने बुलडोजर एक्शन की तैयारी की है। कर्नलगंज में कसगरान चौराहे से बस स्टाप तक करीब 16 बीघा जमीन है जिसमें से डेढ़ बीघा पट्टे के रूप में आवंटित है। बाकी साढ़े चौदह बीघा सिंघाड़ा की खेती के लिए आरक्षित है। लेकिन पट्टे की आड़ में लोगों ने सरकारी जमीन पर भी कब्जा करके मकान बना लिए हैं।

संवाद सूत्र, कर्नलगंज (गोंडा)। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में कसगरान चौराहे से बस स्टाप तक एक ही गाटे की करीब 16 बीघा भूमि है, जिसमें डेढ़ बीघा भूमि पट्टे के रूप में आवंटित है। जबकि, करीब साढ़े चौदह बीघा भूमि सिंघाड़ा की खेती के लिए आरक्षित है। पट्टे की आड़ में फर्जीवाड़ा करके लोगों ने सरकारी जमीन पर भी कब्जा करके मकान बना लिया है।
उक्त भूमि पर 70 से अधिक मकान व दुकान बनवाकर लोग कब्जा कर चुके हैं। नगर पालिका परिषद ने अवैध कब्जा रोकने के लिए अब बोर्ड लगवाया है।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार जायसवाल का कहना है कि अगर नगर पालिका परिषद चाहती तो सरकारी जमीनों पर कब्जा न होता लेकिन, जिनके हाथ में भी नगर की सत्ता गई वह सब इन्ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करने व कराने में जुट गए। अब बोर्ड लगा है, आगे क्या कार्रवाई होती है वह भी देखना है।
तहसीलदार मनीष कुमार का कहना है कि गाटा संख्या में 665 में 16 बीघा जमीन दर्ज है। जिसमें से सिर्फ डेढ़ बीघे जमीन खातेदारों की है। अवशेष साढ़े 14 बीघा जमीन श्रेणी पांच के अंतर्गत सरकारी जमीन तालाब है। जो सिंघाड़ा को पैदा करने के लिए आरक्षित है। अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका परिषद के माध्यम से जल्द कार्रवाई होगी।
अवैध खनन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित
वहीं जिले में खनन का कार्य लगातार जारी है। रात के अंधेरे में खनन माफिया बिना अनुमति के ही जेसीबी मशीन और अन्य साधनों का इस्तेमाल कर खेतों और जमीन को तालाब बना रहे हैं। मिट्टी व बालू का सफेद कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इंटरनेट मीडिया पर अवैध खनन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक अवैध खनन बसालतपुर, छिटुव पुर, गज्जूपुरवा, मुंडेरवा, पहाडापुर,हीरापुर, बसेहिया, नरायनपुर, बालपुर के छिटनापुर के समीप किया जा रहा है, जिससे सड़कें भी टूट गई हैं। एसडीएम कर्नलगंज भारत भार्गव का कहना है कि जारी अनुमति के अलावा यदि कोई अवैध खनन व परिवहन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।