Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रॉपर्टी के ल‍िए बेटा बना हैवान, प‍िता की बेरहमी से हत्‍या कर जंगल में फेंक दी लाश; ग‍िरफ्तार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    गोंडा के खरगूपुर में पुलिस ने गंगा सागर विश्वकर्मा हत्याकांड का खुलासा किया। बेटे अनोखीलाल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया। पूछताछ में अनोखीलाल ने बताया कि पिता संपत्ति छोटे भाई को देना चाहते थे और आर्थिक मदद से इनकार कर दिया था जिसके चलते उसने हत्या की।

    Hero Image
    प‍िता की हत्‍या करने वाले बेटे को पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, गोंडा। खरगूपुर के ग्राम पंचायत शिवगढ़ के हृदयगंज चौराहा निवासी गंगा सागर विश्वकर्मा की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है। पिता के आर्थिक मदद से इनकार करने पर क्षुब्ध होकर बेटे अनोखीलाल ने ही बांका से गला रेतकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर बांका भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि 13 सितंबर को सूचना मिली की ग्राम शिवगढ़ निवासी गंगासागर व उनके बेटे अनोखीलाल लकड़ी काटने के लिए कुआनो जंगल गए थे, जहां पर अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें गंगासागर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अनोखीलाल घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मृतक के पुत्र अलखराम की तहरीर पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा किया गया। एसओजी, सर्विलांस समेत पांच पुलिस टीमों का गठन कर आरोपितों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। 16 सितंबर को तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस टीम ने हत्यारोपित अनोखीलाल को कुआनो जंगल शिवगढ़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित अनोखीलाल ने पिता की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है।

    आरोपित ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके पिता गंगा सागर वर्तमान में सबसे छोटे पुत्र (आरोपित के सबसे छोटे भाई) के साथ रहता था। संपत्ति उसी को दान करना चाहता था, जिसको लेकर उसका व उसके पिता में विवाद रहता था। उसने बेटी का विवाह किया है, जिसके कारण वह आर्थिक कर्ज में है।

    पिता से आर्थिक सहयोग चाहता था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर सुनियोजित योजना के तहत लकड़ी काटने का बहाना बनाकर पिता के साथ कुआनो जंगल गया, जहां रुपये को लेकर दोनों में बहस हुई। उसने बांका से पिता का गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने और स्वयं को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी और हत्या का दोष दो अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया। चोर संबंधी कहानी रची। बांका थोड़ी दूर पर फेंक दिया। एएसपी ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Gonda News: प्रधान समेत छह लोगों के साथ मारपीट, 14 आरोपितों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा