Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजमंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी होने पर हटाए गए थानाध्यक्ष, 7 पुल‍िसकर्मि‍यों का बदला गया कार्यक्षेत्र

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:01 PM (IST)

    गोंडा के परसपुर में राज मंदिर से भगवान राम लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियाँ चोरी हो गईं। मूर्तियों की कीमत लगभग तीस करोड़ बताई जा रही है। इस घटना के बाद थानाध्यक्ष और एक अतिरिक्त निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है और अन्य पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजमंदिर जिसमें से राम व लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की करोड़ों रुपये कीमत की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी हुई। जागरण

    संवाद सूत्र, गोंडा। परसपुर के राजाटोला मुहल्ला स्थित राजमंदिर के गर्भगृह से भगवान राम, लक्ष्मण, लडडू गोपाल की मूर्ति व सिंहासन चोरी के होने के मामले थानाध्यक्ष शरदेंदु कुमार पांडेय व अतिरिक्त निरीक्षक सभाजीत सिंह को थाने से हटा दिया गया है। प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल अनुज त्रिपाठी को थानाध्यक्ष परसपुर बनाया गया है। डुमरियाडीह के चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय को लाइन हाजिर किया गया है। निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात में नगर पंचायत के राजाटोला मुहल्ला स्थित राजमंदिर के गर्भगृह से चोरी हुई भगवान राम व लक्ष्मण के मूर्तियों का वजन करीब 15-15 किलोग्राम और ऊंचाई डेढ़ फीट बताई जा रही है। इन मूर्तियों के साथ लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति और एक छोटा सिंहासन भी चोरी हुआ है। मूर्तियों की कीमत करीब तीस करोड़ बताई जा रही है।

    परसपुर रियासत के राजमंदिर के सर्वराकार कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है। पुलिस टीमों को राजफाश का दायित्व सौंपा गया है। इतनी बढ़ी चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। शरदेंदु कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष के पद से हटाकर डायल 112 में भेज दिया गया है।

    इसके अलावा परसपुर के अतिरिक्त निरीक्षक सभाजीत सिंह को नगर कोतवाली भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी डुमरियाडीह आलोक कुमार राय को लाइन हाजिर किया गया है। वजीरगंज के उप निरीक्षक राम प्रकाश चंद्र को चौकी प्रभारी डुमरियाडीह बनाया गया है।

    पुलिस लाइन से राजेश कुमार दुबे को इटियाथोक भेजा गया है। अंकित को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी चचरी बनाया गया है। वैभव सिंह का पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चचरी के लिए किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है। एसपी ने सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- Gonda News : गोंडा के परसपुर राजमंदिर के गर्भगृह से राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

    comedy show banner
    comedy show banner