Gonda News : गोंडा के परसपुर राजमंदिर के गर्भगृह से राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
Idols of Ram Lakshman and Laddu Gopal Stolen From Mandir तहरीर में कहा कि 16 जुलाई 2025 की रात 12 से तीन बजे के मध्य राजमंदिर से राम जी की मूर्ति वजन करीब 15 किलोलक्ष्मण जी की मूर्ति वजन करीब 15 किलो लड्डू गोपाल जी की मूर्ति वजन करीब पांच सौ ग्राम एक सिंहासन भगवान राम का करीब एक किलो चोरी हो गया।

जागरण संवाददाता, गोंडा : राजमंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियों के चोरी होने की सूचना से जिले में खलबली मच गई है। परसपुर के राजाटोला मुहल्ले में स्थित मंदिर से चोरों ने गर्भगृह से तीन मूर्तियां व सिंहासन चुराया है। एसओ परसपुर शारदेंदु पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। जांच की जा रही है।
मंदिर में स्थापित भगवान राम व व लक्ष्मण के मूर्तियों का वजन करीब 15-15 किलोग्राम और ऊंचाई डेढ़ फीट बताई जा रही है। इन मूर्तियों के साथ लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति और एक छोटा सिंहासन भी गायब है। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। परसपुर थाने की पुलिस, सीओ कर्नललगंज, एसओजी, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम जांच कर रही है।
परसपुर कस्बा के राजाटोला वार्ड नंबर छह के रहने वाले कुंवर विजय बहादुर सिंह ने दी गई तहरीर में कहा कि 16 जुलाई 2025 की रात 12 से तीन बजे के मध्य राजमंदिर से राम जी की मूर्ति वजन करीब 15 किलो,लक्ष्मण जी की मूर्ति वजन करीब 15 किलो, लड्डू गोपाल जी की मूर्ति वजन करीब पांच सौ ग्राम, एक सिंहासन भगवान राम का करीब एक किलो चोरी हो गया।
प्रतिदिन की तरह छोटे भाई की पत्नी नीलम सिंह सोकर उठीं तो देखा कि मुख्य मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा है। गेट खुला है और तीनों मूर्तियां गायब है। मंदिर में पूजा, पाठ, भोग व आरती का कार्य राघवेन्द्र पांडेय निवाली ग्राम बल्देव पंडित परसपुर करते हैं। मंदिर की चाबी पुजारी के पास रहती है। शाम की पूजा आरती करके व अपने घर चले गए थे। इसके बाद मंदिर में ताला लगा दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।