Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: गंगरौली में पकड़ी गई नकली डीएपी, दुकानदार समेत दो पर मुकदमा; दुकान सील, लाइसेंस निलंबित

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:37 PM (IST)

    गोंडा के गंगरौली में नकली डीएपी खाद पकड़ी गई। जिला कृषि अधिकारी ने छापा मारकर खाद बरामद की और दुकानदार समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। दुकान को सील कर दिया गया है और लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए खाद के चार नमूने लिए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि 50 बोरी नकली डीएपी बेची गई है।

    Hero Image
    Gonda News: गंगरौली में पकड़ी गई नकली डीएपी, दुकानदार समेत दो पर मुकदमा

    जागरण संवाददाता, गोंडा। जिला कृषि अधिकारी ने छापा मारकर बेलसर के गंगरौली में नकली डीएपी बरामद की है। दुकानदार समेत दो लोगों के खिलाफ उमरीबेगमगंज थाने में मुकदमा कराया गया है। वहीं, दुकान को सील करने के साथ ही लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए खाद के चार नमूने लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि बेलसर ब्लाक की ग्राम पंचायत गंगरौली के दुर्गागंज चौराहे पर नकली खाद बिक्री की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान आइपीएल की तीन बोरी डीएपी बरामद की गई। 

    पूछताछ में पता चला कि 50 बोरी नकली डीएपी की बिक्री की गई है। गोदाम में 45 बोरी यूरिया, 119 बोरी सुपर, 29 बोरी एनपीके, 100 पैकेट माइक्रो न्यूट्रियंट भी बरामद गया। उर्वरक संदिग्ध मिलने पर जांच के लिए चार नमूने लिए गए हैं। 

    उन्होंने कहा कि राम गोपाल बीज एवं खाद भंडार के प्रोपराइटर स्वामीनाथ के नाम से लाइसेंस जारी है। दुकानदार ने अधिकृत डीलर से खाद ने लेकर अन्य किसी जगह से मंगवाई है। 

    पूछताछ में श्री प्रकाश शुक्ल ने नामक व्यक्ति ने दूरभाष पर खाद मंगवाकर देने की बात स्वीकार की है। जिला कृषि अधिकारी ने दुकान सील कर दी है। 

    डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर दुकानदार स्वामीनाथ व श्री प्रकाश शुक्ल के खिलाफ उमरीबेगमगंज थाने में मुकदमा कराया गया है। वहीं, दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।