Gonda News : केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के मामले में अब 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
गोंडा में केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और उनके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश के खिलाफ न्यायालय में लंबित निगरानी प्रार्थनापत्र पर सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी। विशेष मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला न्यायाधीश के न्यायालय में निगरानी प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया था। अधिवक्ताओं के अवकाश के कारण शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

जागरण संवाददाता, गोंडा। केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और उनके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश के विरुद्ध न्यायालय में लंबित निगरानी प्रार्थनापत्र की सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी।
बीते 11 अगस्त को कोतवाली मनकापुर निवासी अजय सिंह के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए एमपी/एमएलए न्यायालय की विशेष मजिस्ट्रेट अपेक्षा सिंह ने केंद्रीय मंत्री व उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
विशेष मजिस्ट्रेट के आदेश को दी थी चुनौती
केंद्रीय राज्यमंत्री ने विशेष मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती देते हुए जिला न्यायाधीश के न्यायालय पर निगरानी प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया था। शनिवार को अधिवक्ताओं के सामूहिक अवकाश की घोषणा के चलते सुनवाई नहीं हुई। न्यायालय ने सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तारीख नियत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।