Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा में बड़ा हादसा: पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलटी, 11 की मौत

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    गोंडा में रविवार सुबह पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो के नहर में पलट जाने से 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोलेरो से मंदिर जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के नजदीक यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोंडा। रविवार की सुबह पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलट गई। बोलेरो में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हैं।

    बताया जाता है कि मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार व मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण


    बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Link Expressway पर श्रद्धालुओं से भरी अर्टिगा कार में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत और सात घायल

    मृतकों का विस्तृत विवरण

    1- रामकरन उर्फ पहलवान पुत्र रामदेव (40 वर्ष)

    2- ललिता पत्नी रामकरन (32 वर्ष)

    3- साैम्या पुत्री रामकरन (09 वर्ष)

    4- शुभ पुत्र राम करन (07 वर्ष)

    5- दुर्गा पत्नी रामरूप (30 वर्ष)

    6- अमित पुत्र रामरूप (12 वर्ष)

    7- बीना पत्नी प्रहलाद कसौधन (38 वर्ष)

    8- काजल पुत्री प्रहलाद कसौधन (20 वर्ष)

    9- महक पुत्री प्रहलाद कसौधन (17 वर्ष)

    10- मंजू पत्नी राम सरन लल्ला (26 वर्ष) निवासी, सीहागांव थाना मोतीगंज-गोंडा

    11- अंजू वर्मा उर्फ गुड़िया पुत्री राजितराम वर्मा (20 वर्ष) निवासी ग्राम राजापुर परसौरा, थाना माेतीगंज-गोंडा।

    नहर में अभी एक और व्यक्ति के डूबे होने की आशंका

    दुर्घटना स्थल पर आयुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील, आइजी अमित पाठक पहुंच गए हैं। दुर्घटना में बची एक बालिका के अनुसार बोलेरो में 16 लोग सवार थे। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम एक व्यक्ति की तलाश नहर में कर रही है।

    एसपी विनीत जायसवाल भी मौके पर हैं। वहीं, प्रभारी डीएम अंकिता जैन मेडिकल कालेज से संबंद्ध बाबू ईश्वरशरण चिकित्सालय में घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा ले रही हैं।