Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग पूनिया के एशियन गेम्स में सेलेक्शन पर बृजभूषण सिंह ने उठाए सवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 04:12 PM (IST)

    भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया के ट्रायल में भाग न लेने के सवाल पर कहा कि वह बीत चुके पहलवान हैं। एशियन गेम्स में सीधे चयन होना गलत है। एक नई परंपरा पड़ रही है। आज बजरंग पूनिया साक्षी मलिक व विनेश फोगाट को कुश्ती में हराने के लिए हरियाणा में ही दस-दस पहलवान तैयार बैठे हैं।

    Hero Image
    बजरंग पूनिया के एशियन गेम्स में सेलेक्शन पर बृजभूषण सिंह ने उठाए सवाल

     जागरण संवाददाता, गोंडा : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के बाद विकास भवन सभागार में वार्ता की। उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया के ट्रायल में भाग न लेने के सवाल पर कहा कि वह बीत चुके पहलवान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में सीधे चयन होना गलत है। एक नई परंपरा पड़ रही है। आज बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक व विनेश फोगाट को कुश्ती में हराने के लिए हरियाणा में ही दस-दस पहलवान तैयार बैठे हैं।

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 2024 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बयान पर सांसद ने कहा कि इसकी चिंता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य गठबंधन के नेताओं को करनी चाहिए। हमने पहले भी कहा कि न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेंगी। ये एकता इतनी आसान नही है।

    उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे भी कभी एनडीए का हिस्सा थे, वह अपने पिता के सिद्धांत से हट चुके हैं। महाराष्ट्र की जनता ने भी उन्हें नकार दिया है। सांसद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को ये पता होना चाहिए कि भगवान शिव गरीबों की मदद करने के साथ ही बहुत बड़े वैज्ञानिक थे।

    बकौल बृजभूषण, भगवान राम ने कहा है जो शिव का द्रोही है वह मेरा भी द्रोही है। महाबलशाली रावण व महाभारत में अर्जुन ने भी भगवान शिव की आराधना की थी। पहले नाम परिवार विशेष के नाम पर रखे जाते थे।

    उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सर्वशक्तिमान भगवान शिव के नाम पर चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का नाम रखा है। सांसद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य शिव द्रोही होने के साथ ही गरीबों के भी द्रोही हैं। उन्हें भी पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए।