Haryana News: बजरंग पूनिया को लेकर जींद में हुई खाप पंचायत, एशियाई खेलों के चयन को लेकर असमंजस बरकरार
Haryana News जींद में बजरंग पूनिया को लेकर जींद में खापों की पंचायत हुई है। एशियाई खेलों के लिए बना ट्रायल पहलवान बजरंग पूनिया के चयन को लेकर असमंजस अभी भी बरकरार है। भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने बजरंग पूनिया का नाम तय कर दिया है। पंचायत में इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। दस सितंबर को दोबारा जींद की जाट धर्मशाला में ही खापों की बैठक होगी।

जींद, जागरण संवाददाता: एशियाई खेलों के लिए बना ट्रायल पहलवान बजरंग पूनिया के चयन को लेकर जींद की जाट धर्मशाला में खापों की पंचायत हुई। पंचायत रोधी खाप द्वारा बुलाई गई। 65 किलोग्राम भार वर्ग में ट्रायल जीतने वाले खिलाड़ी विशाल कालीरमणा सिसाय गांव से हैं और रोधी खाप में आते हैं। ऐसे में रोधी खाप के प्रतिनिधियों का कहना है कि ट्रायल के आधार पर इस बार एशियाई खेलों में विशाल का चयन होना चाहिए।
तदर्थ समिति ने बजरंग पूनिया का नाम तय किया
इससे पहले ही भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने बजरंग पूनिया का नाम तय कर दिया है। पंचायत में इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। अब दस सितंबर को दोबारा जींद की जाट धर्मशाला में ही खापों की बैठक होगी। इसमें अन्य खापों को भी बुलाया जाएगा।
क्या है विवाद
दरअसल भारतीय कुश्ती संघ की तदर्थ समिति समिति द्वारा पहलवान बजरंग पूनिया को 65 किलोग्राम भार वर्ग में बिना ट्रायल ही एशियाइ खेलों में भाग लेने के लिए अनुमति दे दी है। यह प्रतियोगिता अगले महीने चीन में होगी। वहीं ट्रालय में जीतने वाले हिसार जिले के पहलवान विशाल कालीरमण को इस पर आपत्ति है। विशाल कालीरमण रोधी खाप से आते हैं और उनकी खाप द्वारा ही पंचायत बुलाई गई।
इसमें प्रमुख रूप से रोधी खाप व पूनिया खाप के लोग शामिल रहे। हालांकि कुल 35 खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पंचायत में बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्हें खापों का फैसला मंजूर है, लेकिन पंचायत में सभी खापों के लोग शामिल नहीं हैं।
विशेषकर जो लोग जंतर मंतर पर आंदोलन के दौरान उनके साथ रहे। ऐसे में सभी को साथ लेकर पंचायत बुलाई जाए। जो भी फैसला होगा, वह मान्य होगा। वहीं विशाल कालीरमण ने कहा कि उन्होंने ट्रायल में सभी पांच मुकाबले जीते हैं। उन्हें एशियाइ खेलों में मौका दिया जाना चाहिए।
दोबारा होगी पंचायत
पहलवानों को एशियाइ खेलों में शामिल करने को लेकर खापों की पंचायत जींद की जाट धर्मशाला में हुई। इसमें पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि उनके लोग शामिल नहीं हैं। ऐसे में उनसे पूछ कर उन लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा और दस सितंबर को दोबारा जींद की जाट धर्मशाला में ही पंचायत होगी। आज की पंचायत में करीब 35 खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सूबे सिंह समैण, प्रवक्ता, सर्वजातीय खाप पंचायत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।