Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लखनऊ-गोंडा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, 6 यात्री घायल

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 01:36 PM (IST)

    गोंडा में एक अनियंत्रित डबल डेकर बस पलटने से दो भाई समेत 6 लोग घायल हो गए। दिल्ली से नवाबगंज जा रही बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसे का शिकार हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

    Hero Image
    हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोंडा। गोंडा में बुधवार सुबह एक डबल डेकर बस पलट गएई। हादसे में दो भाई समेत 6 लोग घायल हो गए। दिल्ली से नवाबगंज जा रही डबल डेकर बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पलट गई। हादसे में घायल 6 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस के चालक व परिचालक के बीच विवाद के कारण घटना घटी है। हादसे की जानकारी के बाद डीएम नेहा शर्मा घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार व हादसे की जांच के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को श्रीराम ट्रैवल्स की डबल डेकर बस दिल्ली से यात्रियों को बैठाकर गोंडा के नवाबगंज जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

    इसे भी पढ़ें- गोंडा में दर्दनाक हादसा: कार और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

    बस मे सवार दो यात्रियों की हालत गंभीर

    स्थानीय लोगों ने पुलिस को बस पलटने की सूचना दी। जानकारी पर पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज भेजा गया। घायलों में उमरी बेगमगंज के ऐली परसौली निवासी लल्लू व नीलम, परसपुर के पूरे गजराज निवासी बृजराज शुक्ल, उमरीबेगमगंज के चंद्र प्रकाश पाठक, कौड़िया के जीवन लाल व उनके भाई मिंटू शामिल हैं।

    बृजलाल और चंद्रप्रकाश की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर किया गया है।

    बस में करीब 50 यात्री थे सवार

    बस में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस में कई अन्य यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, कुछ यात्री अस्पताल जाने के बजाय स्वजनों को फोन कर सीधे घर चले गए। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास डबल डेकर बस पलट गई थी। छह यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Gonda Murder: यूपी के गोंडा में शख्‍स की चाकू मारकर हत्‍या, रास्‍ते के व‍िवाद में वारदात को द‍िया अंजाम

    comedy show banner
    comedy show banner