गोंडा में डेंगू के मरीज बढ़ने से मचा हड़कंप, अस्पतालों में भीड़ से सुविधाओं पर उठ रहे सवाल
गोंडा जिले में डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि होने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि मरीजों को बेड और समय पर इलाज मिलने में कठिनाई हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बचाव के उपाय करने की अपील की है।

जिले में डेंगू के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में लग मरीजों की लाइन।
जागरण टीम, गोंडा। मौसम में बदलाव के साथ ही बुखार, जुकाम, सर्दी व खांसी के मरीज बढ़े हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक रोगी उपचार कराने पहुंच रहे हैं। जिले के डेंगू के मरीज भी बढ़ रहे हैं लेकिन, बचाव का इंतजाम नाकाफी है। डेंगू मरीजों की संख्या 75 पहुंच गई है। साफ-सफाई को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग भी बचाव का पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहा है। पूरी व्यवस्था बेपटरी है, जिसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। संचारी रोगों पर लगाम नहीं लग पा रही है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नवाबगंज में मौसम जनित बीमारियों के चलते सीएचसी पर मरीजों की लंबी कतार लग रही है। सुबह साढ़े ग्यारह बजे सीएचसी पर चिकित्सक डॉ. देवेंद्र सिंह मरीजों को देख रहे थे।
यहां पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सक, दवा वितरण काउंटर व लैब तक मरीजों की भारी भीड़ रहती है। दोपहर डेढ़ बजे तक 291 मरीजों का उपचार किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राम मोहन सिंह ने कहा कि मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। सर्दी-जुकाम, खांसी व सास लेने में दिक्कत वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं। मरीजों को जांच-पड़ताल के बाद दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।