Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में बच्चा परेशान है अभिलेख जमा करा लीजिए

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:05 AM (IST)

    शिक्षक काउंसिलिंग के दौरान हलकान रहे अभ्यर्थी

    गर्मी में बच्चा परेशान है अभिलेख जमा करा लीजिए

    गोंडा : सर, मेरा अभिलेख जमा करा लीजिए। मुझे आजमगढ़ जाना है। देर हो जाएगी। सर, फाइल कवर कहां मिलेगा। मूल अभिलेख की छायाप्रति रखनी है। गर्मी में बच्चा परेशान है, अभिलेख जमा कर लीजिए। यह ²श्य बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसिलिग में देखने को मिले। गर्मी व धूप से हर कोई परेशान था। इसके बावजूद शिक्षक पद हासिल होने के करीब पहुंचने पर उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। हालांकि, दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश आने के बाद काउंसिलिग स्थगित कर दी गई। इससे अभ्यर्थियों के चेहरे मुरझा गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में जिले को 1620 पद आवंटित हैं। इसके लिए काउंसिलिग आयोजित की गई है। इसमें 1149 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वर्गवार अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे, जिन पर 438 अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा कराए गए। कई बार अभ्यर्थी शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए और पहले की तरह से एक-दूसरे से सटकर खड़े दिखाई दिए। एक नंबर काउंटर पर इस तरह की समस्या अधिक दिखाई पड़ी। सड़क पर वाहन खड़ा होने से बड़गांव चौराहे से डीआइओएस दफ्तर तक जाम लग गया। अधिकारी लगातार एनाउंस करते रहे। कोर्ट से स्टे होने की खबर सुनकर कई बिना काउंलिसिग कराए ही वापस चले गए।

    बोले जिम्मेदार:- बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि काउंसिलिग के 12 काउंटर लगाए गए थे। 438 अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा कराए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश पर काउंसिलिग स्थगित कर दी गई है।