Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda: स्कूल के बाहर सो रहे प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश बताई बताई जा रही वजह

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 12:09 PM (IST)

    यूपी के गोंडा में कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य स्कूल के निकट बने घर के बरामदे में सो रहे थे। रात में करीब साढ़े 11 बजे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने थोड़ी दूर पहले ही बाइक खड़ी कर दी। चुपके से दोनों प्रधानाचार्य के पास पहुंचे और उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

    संवाद सूत्र, गोंडा। छपिया के सिसहनी स्थित सीडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य स्कूल के निकट बने घर के बरामदे में सो रहे थे। रात में करीब साढ़े 11 बजे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने थोड़ी दूर पहले ही बाइक खड़ी कर दी। चुपके से दोनों प्रधानाचार्य के पास पहुंचे और उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली चलने की आवाज सुन प्रधानाचार्य के पास में सो रहे भतीजे ने शोर मचाया तो स्वजन लेकर अस्पताल भागे। गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर छपिया पुलिस तैनात है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: प्रेमी से शादी करने के लिए मह‍िला ने अपने ही दो बेटों की कर दी हत्‍या, पत‍ि के खि‍लाफ दर्ज करवा द‍िया अपहरण का केस, लेक‍िन...

    यह भी पढ़ें: छह करोड़ रुपए की फिरौती न देने पर दोस्तों ने की नोएडा के छात्र की हत्‍या, सात फीट गहरे गढ्डे में दबा दी लाश