Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस जिले में चार लाख से ज्यादा लोगों का नहीं बना Ayushman Card... चेक करें, कहीं आपका तो नाम नहीं

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 04:16 PM (IST)

    (Ayushman Card) आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गोंडा जिले में 4 लाख 13 हजार से अधिक लाभार्थियों के कार्ड नहीं बन पाए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों और गांवों में शिविर लगाने के बावजूद योजना धरातल पर सफल नहीं हो पाई है। राशन कार्ड में नाम न होने या आधार नंबर से मेल न खाने के कारण कई लोगों को कार्ड नहीं मिल पा रहा है।

    Hero Image
    गोंडा में चार लाख से ज्यादा लोगों का नहीं बना Ayushman Card। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, गोंडा। शासन के तमाम आदेश के बाद भी जिले में चार लाख 13 हजार लाभार्थियों का आयुष्मान (Ayushman Card) कार्ड नहीं बनाया जा सका है। स्वास्थ्य केंद्र से लेकर गांव तक शिविर लगाने के आदेश धरातल पर योजना परवान नहीं चढ़ पाई। कार्ड न होने से लोग योजना के लाभ से वंचित हैं। लाभार्थी कार्ड (Golden Card) बनवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सीएमओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग राशन कार्ड को आधार बनाकर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Yojana Golden Card) बना रहा है। राशन कार्ड में छह से अधिक परिवार होने पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनना है। कई लोगों के परिवार की संख्या छह है, लेकिन आधार न होने से उनका नामराशन कार्ड (Ration Card) से नहीं जुड़ पाया। अब ऐसे लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

    जिले में दो लाख लोगों का बनना है आयुष्मान कार्ड

    शिविर में आकर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने की मिन्नत कर रहे हैं। नियमों का हवाला देकर उन्हें लौटाया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के दो लाख 82 हजार 657 परिवारों के 12 लाख दो हजार 154 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनना है। सात लाख 88 हजार 810 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का दावा किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में 94,313 Ayushman Bharat Golden Cards पेडिंग, अप्रूवल के नाम पर मांगा जा रहा रुपये

    लक्ष्य के सापेक्ष 65 प्रतिशत ही कार्ड बना

    लक्ष्य के सापेक्ष 65 प्रतिशत लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जा सका है। सर्वर डाउन होने, आधार नंबर मैच व नाम मैच न करने से कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, एनसीसी के छात्र-छात्राओं को लगाया गया था। बावजूद इसके तेजी नहीं आ सकी है। लोग सरकार की महत्वपूर्ण योजना से वंचित हैं।

    कुछ लाभार्थी नहीं हैं, इसलिए कार्ड नहीं बन रहा- संदीप 

    जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि ब्लॉकवार आरोग्य मित्रों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए लगाया गया है। निगरानी की जा रही है। आधार सहित दूसरे अभिलेख नहीं मिल रहा है। कुछ लाभार्थी घर पर नहीं है, इससे कार्ड नहीं बन पा रहा है। जल्द ही शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बना दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Ayushman Card: यूपी के इस ज‍िले में छह हजार बुजुर्गों का बना आयुष्मान कार्ड, पांच लाख तक होगा मुफ्त उपचार