Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, पुल‍िस ने दर्ज क‍िया मुकदमा

    गोंडा में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कुसुमा देवी से 2.10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कुसुमा देवी की बेटियों ने जीएनएम की पढ़ाई की है। आरोपी प्रदीप उर्फ प्रतीक श्रीवास्तव ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए और बाद में नौकरी नहीं दिलवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    By Ajay Pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.10 लाख की ठगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, गोंडा। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख दस हजार रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा किया है।

    थाना खरगुपूर के खुदपिपरा पिपरा भोदर की रहने वाली कुसुमा देवी ने दी गई तहरीर में कहा कि उनकी दो बेटियों ने जीएनएम की पढ़ाई की है जो वर्तमान में बेरोजगार है। वह दोनों बेटियों के साथ जिला अस्पताल में दवा कराने गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर कोतवाली के आवास विकास कालोनी भरतपुर कालोनी मकान नंबर 1105 निवासी प्रदीप उर्फ प्रतीक श्रीवास्तव जिला अस्पताल में मिले और उनसे बातचीत करने लगे। उनकी बेटी को नौकरी दिलाने की बात कही। उनको विश्वास में लेकर तीन लाख रुपये की मांग की। नौकरी के लालच में विपक्षी को 80 हजार रुपये अपने रिश्तेदार के खाता से आनलाइन कर दिया। 22 अक्टूबर 2023 को 45 हजार व 35 रुपये ट्रांसफर किया। 50 हजार रुपये 15 अक्टूबर 2023 को नकद दिया।

    रुपये लेकर भी उनकी बेटियों को कोई नौकरी नहीं दिलवाया और बात करना भी बंद कर दिया। घर जाकर रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आरोपित प्रतीक उर्फ प्रदीप श्रीवास्तव के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।

    यह भी पढ़ें- विधायक ने लेखा बाबू के पास सात मकान और नौ गाड़ी होने का किया दावा, हाईकोर्ट ने जांच पर 25 अगस्त तक लगाई रोक