Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस ज‍िले में सड़क को 60 चौड़ा करने के ल‍िए जमीन का होगा अधि‍ग्रहण, भू-स्‍वामी को द‍िया जाएगा मुआवजा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:07 PM (IST)

    गाजीपुर में वाराणसी-बलिया मार्ग को 60 फीट से अधिक चौड़ा किया जाएगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग सर्वे कर रहा है। सड़क के दोनों तरफ 11.5-11.5 मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा और बीच में डिवाइडर बनेगा। निजी जमीन के बदले मुआवजा दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण की योजना शुरू की है।

    Hero Image
    सड़क 60 फीट से अधिक होगी चौड़ी।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। वाराणसी-बलिया मार्ग का महराजगंज से लेकर रौजा-जंगीपुर तक की सड़क 60 फीट से अधिक चौड़ी होगी। बीच सड़क से दोनों तरफ 11.5-11.5 मीटर जमीन में सड़क बनेगी। बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग सर्वे कर रहा है, ताकि पता किया जा सके कि कितनी जमीन विभाग की है और कितनी अधिग्रहित करनी पड़ेगी। जिस स्थान पर विभाग की जमीन नहीं होगी, वहां निजी जमीन के बदले विभाग मुआवजा देगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। निर्माण पर डेढ़ सौ करोड़ के अलावा भूमि का मुआवजा देने पर भी काफी धन खर्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों समीक्षा बैठक में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर की सड़कें चौड़ीकरण का निर्देश दिया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के महाराजगंज से जंगीपुर औ्र भुतहिया टांड (सैनिक चौराहा) से होते हुए विकासभवन चौराहा से अस्पताल और दूसरी तरफ सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट तक चौड़ीकरण को लेकर सड़क की नाप शुरू कर दी है। दोनों तरफ नाप कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

    शहर की मुख्य सड़क पहले हाईवे था। सड़क वर्ष 2015-16 में नेशनल हाईवे अथारिटी ने लोकनिर्माण विभाग को हैंडओवर किया था। चौड़ीकरण के दौरान दोनों तरफ 11.5-11.5 मीटर जगह लेनी है। दोनों तरफ की मिलाकर 60 फीट से अधिक चौड़ी सड़क बनाने का प्लान है। इसके अलावा पटरी व बीच में डिवाइजर भी बनेगा। सड़क किनारे के बिजली के खंभे भी हटाए जाएंगे। दोनों फेज की सड़कों के निर्माण पर 150 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। हालांकि अभी जमीन का मुआवजा भी बाकी है। .

    महाराजगंज व लंका-विशेश्वरगंज व जंगीपुर में आएंगे भवन

    सड़क चौड़ीकरण के दौरान महाराजगंज, लंका, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद और जंगीपुर में काफी भवन जद में आएंगे। यदि ये भवन सरकारी भूमि में बने होंगे तब तो मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन अगर निजी जमीन पर होंगे तो विभाग मुआवजा देगा।

    फेज-1 -पहले फेज में वाराणसी फोरलेन से महराजगंज से भुतहिया टांड, विकास भवन चौराहा,

    अस्पताल- सिंचाई विभाग चौराह होते हुए कलक्ट्रेट

    फेज-2-  भुतहिया टांड से लंका-विशेश्वरगंज-रौजा-जमानियां मोड-जंगीपुर होते हुए फोरलेन में मिलेगा।

    पहले विभागीय सर्वे चल रहा है। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम के साथ सर्वे कर जमीन का निशान लगाया जाएगा। जिनका निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए ली जाएगी, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। - बीएल गौतम, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड

    यह भी पढ़ें- UP Chakbandi: यूपी के इस जिले में जल्द शुरू होगी चकबंदी प्रक्रिया, शासन के पास पहुंच गया लेटर