UP Chakbandi: यूपी के इस जिले में जल्द शुरू होगी चकबंदी प्रक्रिया, शासन के पास पहुंच गया लेटर
गाजीपुर जिले के बेलहरी गांव के लोगों ने चकबंदी के लिए शासन को पत्र लिखा है। चकबंदी आयुक्त ने जिलाधिकारी को जल्द चकबंदी कराने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इससे भूमि विवाद कम होंगे और खेती सुगम होगी। चकबंदी से राजस्व संबंधी मुकदमे भी कम होंगे और विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध हो सकेगी।

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर)। बेलहरी गांव के लोगों ने चकबंदी के लिए शासन को पत्र लिखा है। चकबंदी आयुक्त लखनऊ ने जिलाधिकारी को जल्द ही बेलहरी में चकबंदी कराने के लिए निर्देशित किया है। उत्तर प्रदेश में चकबंदी योजना 1954 में शुरू हुई थी। जो वर्ष 1958 से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई थी।
बेलहरी गांव के किसान अपनी भूमि को व्यवस्थित करना चाहते हैं और खेती को आसान बनाना चाहते हैं। चकबंदी से किसानों को अपनी भूमि की निगरानी करने में भी आसानी होती है और इससे समय और श्रम की भी बचत होती है। इसके अलावा चकबंदी से भूमि विवादों को भी सुलझाया जा सकता है।
पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह बताते है कि चकबंदी का मुख्य उद्देश्य किसानों के बिखरे हुए खेतों को एक जगह करना और भूमि विवादों को सुलझाना है। ग्रामीणों द्वारा तीस साल बाद चकबंदी के लिए पत्र लिखने का मतलब है कि वे अपनी भूमि को व्यवस्थित करना चाहते हैं और भूमि विवादों को हल करना चाहते हैं।
चकबंदी हो जाने के बाद गांव के राजश्व मामलों के अधिकांश मुकदमे स्वतः समाप्त हो जाएंगे। गांव की बढ़ती आबादी और रिहायशी इलाकों के विस्तार से गांव में विकासपरक जमीनों की कमी महसूस की जा रही है। गांव में आवागमन के लिए समुचित मार्ग सहित जनोपयोगी भवनों के निर्माण में चकबंदी से जमीनें सुरक्षित हो जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।