यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 थानाध्यक्षों का ट्रांसफर; पढ़ें किसे-कहां मिली नई तैनाती
UP Police Transfer उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है। गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राज ने 11 थानाध्यक्षों के तबादले किए हैं। एसओजी प्रभारी प्रमोद सिंह को जमानियां एसओ और पुलिस लाइन में तैनात रोहित कुमार मिश्रा को एसओजी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अन्य थानाध्यक्षों को भी नए पदों पर तैनात किया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राज ने सोमवार को 11 थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया। एसओजी प्रभारी प्रमोद सिंह को जमानियां एसओ और पुलिस लाइन में तैनात रोहित कुमार मिश्रा को एसओजी प्रभारी नियुक्त किया है।
इसी तरह प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा तारावजी को बहरियाबाद, मुहम्मदाबाद एसओ शैलेश कुमार मिश्रा को भुड़कुड़ा, बहरियाबाद एसओ शैलेंद्र कुमार पांडेय को रेवतीपुर थाने की कमान सौंपी है।
बरेसर एसओ राजीव कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष सादात, सादात के कौशलेंद्र प्रताप सिंह को प्रापर्टी सीजर प्रकोष्ठ, संतोष कुमार पाठक को पुलिस लाइन से बरेसर एसओ, गहमर प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर को मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक और रेवतीपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है। एसपी ने सभी को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
पुलिस बल के साथ कोटेदार की जांच करने पहुंची टीम
वहीं गाजीपुर जिले में रविवार को ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलिया बुजुर्ग में कोटेदार राजेश राय के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच करने नायब तहसीलदार भगवान पांडेय एवं आपूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पंचायत भवन पर पहुंचे और दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया। इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोग परिषदीय विद्यालय पर बैठक कर जांच करने की मांग करने लगे।
नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में पंचायत भवन उपलब्ध है, ग्राम सभा से संबंधित कोई भी बैठक वहीं होनी चाहिए और पंचायत भवन पर बैठक के लिए पहले से सूचना भी दी जा चुकी है। इसके बाद काफी संख्या में लोग पंचायत भवन पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने कुल 192 कार्ड धारकों का बयान लिया। कुछ ही देर के बाद शिकायतकर्ता पक्ष के भी कुछ लोग आए। जब उनसे बयान देने की बात कही गई तो उन लोगों ने यह कहते हुए बयान देने से मना कर दिया कि उनका जो बयान देना था वह पहले ही दे चुके हैं।
गौरतलब है कि पलिया बुजुर्ग निवासी उमेश राय की पत्नी सरोज राय ने शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी सहित अन्य स्तर पर गांव की उचित दर के दुकानदार द्वारा की गई अनियमितता की जांच कराने की मांग की थी। इसके पूर्व 22 फरवरी 2025 को भी जांच टीम जांच करने पलिया बुजुर्ग पहुंची थी, लेकिन काफी शोर-शराबे के कारण टीम अपनी जांच पूरी नहीं कर सकी।
उप जिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर जांच टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रविवार को फिर पलिया बुजुर्ग स्थित पंचायत भवन पर पहुंची और लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में कायनात सचिव परवेज अली के अलावा थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, उप निरीक्षक मोरध्वज दुबे, दयाशंकर सिंह अपने हमराहियों और महिला पुलिस बल के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।