Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: संविदाकर्मी की मौत के मामले में ऊर्जा मंत्री ने जेई-एसडीओ को किया सस्‍पेंड, SSO की सेवा समाप्त

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 04:24 PM (IST)

    Ghazipur News गाजीपुर में विद्युत उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर से नियमविरुद्ध शटडाउन देने के बाद 11 केवी जंपर को जुड़वाने के दौरान अकुशल संविदा श्रमिक देवेंद्र कुमार राय की करंट से हुई मौत को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए दोषी अफसरों पर कार्रवाई की है। उपखंड अधिकारी (एसडीओ) दिलीप साहू व जेई अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। विद्युत उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर से नियमविरुद्ध शटडाउन देने के बाद 11 केवी जंपर को जुड़वाने के दौरान अकुशल संविदा श्रमिक देवेंद्र कुमार राय की करंट से हुई मौत को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए दोषी अफसरों पर कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपखंड अधिकारी (एसडीओ) दिलीप साहू व जेई अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं, घटना के लिए जिम्मेदार उपकेंद्र के एसएसओ (संविदा कर्मी) अवधेश पाल को बर्खास्त करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है। अधिशासी अभियंता आशीष कुमार को भी चार्जशीट जारी किया गया है। मंत्री की कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है।

    करीमुद्दीनपुर के भरौली कला गांव निवासी देवेंद्र राय कई वर्षों से स्थानीय उपकेंद्र पर संविदाकर्मी थे। रविवार को सूचना मिली कि लट्ठूडीह गांव के पूरब फॉल्ट हो गया है। अधिकारियों ने पावर हाउस से शटडाउन लेकर देवेंद्र को एलटी (440 वोल्ट) व एचटी (11 हजार बोल्ट) का फॉल्ट ठीक कराने के लिए पोल पर चढ़ा दिए। इसी बीच अचानक एचटी तार में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, जिसकी चपेट में आने से मौत हो गई।

    हर संभव सहायता देने का आश्वासन

    एसएसओ व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गाजीपुर-बलिया मार्ग पर जाम लगा दिया था। इस दौरान करीब छह घंटे तक शव तार से ही चिपका रहा था। इस घटना का संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अपने एक्स पर शोक जताया है। साथ की पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

    मंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में लापरवाही पर एसएसओ अवधेश पाल को बर्खास्त करते हुए सेवा समाप्ति के साथ ही अवर अभियंता अशोक कुमार व उपखंड अधिकारी दिलीप साहू को निलंबित कर दिया गया है। एक्सईएन आशीष कुमार को भी चार्जशीट जारी की गई है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता सैदपुर बृजेश कुमार ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

    एसएसओ के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

    संविदाकर्मी देवेंद्र राय की मौत के प्रकरण में पुलिस ने बड़े बेटे आशीष राय की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र के एसएसओ अवधेश पाल के विरूद्ध धारा 106(1) गैर-इरादतन हत्या (लापरवाही के कारण होने वाली मौत) का मुकदमा दर्ज कर लिया। वैसे एसएसओ घटना के बाद से ही फरार है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तेजी से तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 थानाध्यक्षों का ट्रांसफर; पढ़ें किसे-कहां मिली नई तैनाती