गाजीपुर में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर के रेवतीपुर में ताड़ीघाट-गाजीपुर रेल लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस का मानना है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया और आसपास के क्षेत्रों में सूचना भेजी गई है। शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता,रेवतीपुर (गाजीपुर)। ताड़ीघाट-गाजीपुर रेल लाइन पर मेदनीपुर गांव के समीप एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है, जबकि उसके पास से यात्रा टिकट नहीं मिला। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
तारीघाट से गाजीपुर जाने वाली पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिविजन के तहत आने वाली नई रेल लाइन के 17 नंबर पुलिया पर पोल संख्या 19/10 और 19/9 के मध्य शनिवार को युवक का शव मिला।सुहवल निरीक्षक राज नारायन पहुंचे और शव को ट्रैक से हटवाया।
काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। सुहवल पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। उसके पॉकेट से पहचान संबंधित कोई कागजात नहीं मिला। केवल एक डिब्बी माचिस मिला।
युवक काला रंग का शर्ट और पैंट पहने हुए था। उसके सिर पर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे। उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया सहित अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्रों, गांव के लोगों को भेजकर पहचान की कोशिश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक राज नारायन ने बताया कि अंदेशा है कि चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हुई है। पहचान के लिए सीमावर्ती थाना व गांव के लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 1.60 लाख टन होगी धान की खरीद, 138 क्रय केंद्रों पर इस दिन से बेच सकेंगे अनाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।