Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसबी के जवान समेत दो मिले कोरोना संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 06:50 PM (IST)

    कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जांच के दौरान एसएसबी का एक जवान व एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिले।

    Hero Image
    एसएसबी के जवान समेत दो मिले कोरोना संक्रमित

    जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जांच के दौरान एसएसबी का एक जवान व एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गई। कई माह के बाद किसी की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी। एसएसबी जवान खरौना व गर्भवती महिला भैरोपुर निवासी हैं। दोनों को आवश्यक दवा व हिदायत देते हुए उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। महिला ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, वहीं जवान ने बताया कि उन्होंने बूस्टर डोज भी लगवा लिया है। इधर चिकित्सा अधीक्षक डा. संजीव सिंह ने बताया कि जांच में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को दवा के साथ उचित सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें