Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई घंटे लगा रहा ब्लाक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 06:11 PM (IST)

    ञ्ज2श्र ड्डठ्ठस्त्र द्धड्डद्यद्घ द्धश्रह्वह्म ढ्डद्यश्रष्द्मद्गस्त्र द्बठ्ठ द्दड्ड5द्बश्चह्वह्म स्त्रह्वद्ग ह्लश्र ह्मड्डद्बद्य2ड्ड4ह्य 2श्रह्मद्मह्य

    ढाई घंटे लगा रहा ब्लाक

    जासं, जमानियां (गाजीपुर) : डाउन लाइन में जमानियां से दरौली के बीच गुरुवार को रेल पथ विभाग द्वारा रेल पटरी व स्लीपर बदलने का कार्य किया गया। इसको लेकर दोपहर बारह से ढाई बजे तक ढाई घंटे का ब्लाक लगा रहा। हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं होने के कारण परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। रेल पथ विभाग के सहायक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि जमानियां व दरौली स्टेशन के बीच डाउन लाइन की पुरानी पटरी को उखाड़कर नई रेल पटरी व स्लीपर को बिछाया गया है। इसके कारण दानापुर कंट्रोल से ब्लाक लिया गया था। पटरी कार्य होने से डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को दस दिनों तक काशन लेते हुए 30 किमी की रफ्तार से नई रेल पटरी पर चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें