Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन पर चढ़ यात्रा कर रहे दबंग, घातक स्थिति

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Dec 2018 11:15 PM (IST)

    दुल्लहपुर(गाजीपुर): कोहरे के कारण ट्रेनों को बंद करना और पैसेंजर में बोगियों के कम होने से यात्रियों की फजीहत हो गई है। बोगी कम होने और अधिक भीड़ होने से लोग इंजन पर सवार होकर यात्रा करने को मजबूर है। वर्तमान में इस रुट की लिच्छवी ट्रेन निरस्त करने से वाराणसी भटनी रेल खंड पर चलने वाली 55122 सवारी गाड़ी में हद से अधिक भीड़ हो रही है।

    इंजन पर चढ़ यात्रा कर रहे दबंग, घातक स्थिति

    जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर): इंजन की बोगी पर दुस्साहसिक तरीके से दबंगों की यात्रा कभी भी घातक साबित हो सकती है। वह खुद की ही नहीं बल्कि औरों की भी जान सांसत में डाल रहे हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता से ऐसे लोगों के हौंसले बुलंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के कारण प्राय: ट्रेनों को बंद करना और पैसेंजर में बोगियों के कम होने से यात्रियों की भीड़ हो रही है। बोगी कम होने और अधिक भीड़ का बहाना बनाकर लोग इंजन पर सवार हो जा रहे हैं। हालांकि बोगी कम है, यात्री अधिक हैं लेकिन इंजन पर कितने यात्री आएंगे। वर्तमान में इस रुट की लिच्छवी ट्रेन निरस्त करने से वाराणसी भटनी रेल खंड पर चलने वाली 55122 सवारी गाड़ी में हद से अधिक भीड़ हो रही है। भटनी तक यात्रा करने वाले लोग भी इसी सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं पहले इस गाड़ी में दस बोगी लगायी जाती थी। सवारी बढ़ने के बाद इसे घटाकर मात्र सात कोच कर दिया गया है। इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोच बढ़ाने का आदेश रेलवे बोर्ड की तरफ से आता है। उन्हीें के निर्देश पर कोच बढ़ाया और घटाया जाता है।