Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rail Track Broken: पटना रेल खंड में रेल पटरी टूटी, डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा ठप; टली बड़ी अनहोनी

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 04:07 PM (IST)

    गाजीपुर में दिलदारनगर-भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी टूटने से डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने टूटी पटरी की मरम्मत की तब जाकर 1015 बजे स्थानीय स्टेशन से बालसाड़ उधना एक्सप्रेस खुलकर बक्सर की ओर रवाना हुई। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित हुईं जिनमें लोकमान्य डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दरौली में भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मेमू पैसेंजर और जमानियां मगध एक्सप्रेस शामिल हैं।

    Hero Image
    गाजीपुर में दिलदारनगर-भदौरा के बीच टूटी रेल पटरी

    संवाद सूत्र, दिलदारनगर (गाजीपुर)। पीडीडीयू-पटना रेल खंड के दिलदारनगर-भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच डाउन रेल लाइन की पटरी रविवार की सुबह 8:52 बजे टूटने से डेढ़ घंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

    रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने टूटी पटरी का मरम्मत किया, तब जाकर 10:15 बजे स्थानीय स्टेशन से बालसाड़ उधना एक्सप्रेस खुलकर बक्सर की ओर रवाना हुई। हालांकि रेल लाइन कब और किस ट्रेन के जाने के बाद टूटा इस बारे में कुछ पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोलिंग के समय अचनाक टूटी पटरी पर पड़ी नजर

    डाउन रेल लाइन में की मैन लक्ष्मण दास पेट्रोलिंग कर रहा था, तभी अचानक उसकी नजर टूटी पटरी पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी जानकारी भदौरा स्टेशन को दिया, वहां से दानापुर नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया गया। नियंत्रण कक्ष की सूचना पर बालसाड़ उधना एक्सप्रेस को स्थानीय स्टेशन के डाउन लूप लाइन में रोका गया।

    वहीं रेल पथ विभाग के इंजीनियर अमीत कुमार रेल कर्मियों संग मौके पर पहुंचकर टूटी पटरी को दुरुस्त कराया।10:15 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ। इस कारण डाउन लूप लाइन में में बालसाड़ उधना एक्सप्रेस, मेन लाइन पर लोकमान्य डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, दरौली में भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लूप लाइन में मेमू पैसेंजर, जमानियां मगध एक्सप्रेस खड़ी रही।

    मेमू पैसेंजर ट्रेन भी रही फंसी

    पीडीडीयू से पटना जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन भी फंस गई। सुबह 9:43 बजे पहुंचने वाली मेमू पैसेंजर एक घंटा देरी से 10:55 बजे पहुंची, लेकिन मेल व एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण ट्रेन 11:42 बजे खुलकर आगे की ओर रवाना हुई। इस कारण लोकल यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

    यह भी पढ़ें- पूर्वांचल का पहला फोरलेन ओवरब्रिज जल्द बनकर हो जाएगा तैयार, पिलर के लिए गढ्डा खोदने में जुटीं सेतु निगम की मशीनें