Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित दीनदयाल जंक्शन की ट्रेन अब वाराणसी तक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jul 2018 05:40 PM (IST)

    जासं, जमानियां (गाजीपुर) : आखिरकार बुधवार से पटना और पंडित दीनदयाल जंक्शन के बीच चलने वा

    पंडित दीनदयाल जंक्शन की ट्रेन अब वाराणसी तक

    जासं, जमानियां (गाजीपुर) : आखिरकार बुधवार से पटना और पंडित दीनदयाल जंक्शन के बीच चलने वाली 63233 अप पैसेंजर ट्रेन का विस्तार रेलवे ने पुन: वाराणसी कैंट तक कर ही दिया। रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। यात्रियों सहित क्षेत्रवासियों ने इसके लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का आभार जताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सनद रहे कि बिहार की राजधानी पटना से चलने वाली 63233 अप पैसेंजर ट्रेन का संचालन केवल पंडित दीनदयाल जंक्शन तक होता था। यात्रियों सहित क्षेत्रवासियों की मांग पर बीते 16 जनवरी 2015 को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिलदारनगर के जगजीवन राम रेलवे पार्क से 63233 अप ट्रेन का विस्तार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक किया था। इससे यात्रियों में कम किराये में वाराणसी तक आने जाने की उम्मीद जगी। परंतु रेल महकमा ने महज तीन माह बाद ही इसे पंडित दीनदयाल जंक्शन व वाराणसी के बीच निरस्त कर इसका संचालन केवल पटना से पंडित दीनदयाल जंक्शन तक कर दिया। रेलवे के इस फैसले से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों में असंतोष व्याप्त था। लोग रेल राज्य मंत्री से पैसेंजर ट्रेन को वाराणसी तक पुन: चलाने की कई मांग कर रहे थे । बोले क्षेत्रवासी ..

    - क्षेत्र के राजेश रौनियार, सुधीर चौरसिया, दीपक, गोपाल कुमार, पवन, डा. वीएस पांडेय आदि ने कहा कि रेल राज्य मंत्री द्वारा पैसेंजर ट्रेन का विस्तार वाराणसी के बजाए मंडुवाडीह स्टेशन तक करने का आश्वासन जनसभा में किया था। लेकिन वाराणसी तक विस्तार होने से यात्रियों को सहूलियत होगी। कम किराये में आसानी से वाराणसी चले जायेंगे। दानापुर नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी

    - दिलदारनगर के स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां ने बताया कि दानापुर नियंत्रण कक्ष की ओर से 63233 पैसेंजर ट्रेन के बुधवार से वाराणसी तक जाने की जानकारी स्टेशन को दी गयी है। यह है टाइ¨मग

    - अप 63233 पैसेंजर ट्रेन सुबह 8:58  बजे दिलदारनगर स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। डाउन लाइन में 63226 बनकर 1:40 बजे वाराणसी से खुलकर पटना की ओर रवाना होगी।