Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नान इंटरला¨कग कार्य से कुछ ट्रेनें रद तो कुछ के मार्ग परिवर्तित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Sep 2018 08:43 PM (IST)

    जासं, जमानियां (गाजीपुर) : उत्तर मध्य रेलवे के पनकी स्टेशन पर 13 से 25 सितंबर तक नान इंटर

    नान इंटरला¨कग कार्य से कुछ ट्रेनें रद तो कुछ के मार्ग परिवर्तित

    जासं, जमानियां (गाजीपुर) : उत्तर मध्य रेलवे के पनकी स्टेशन पर 13 से 25 सितंबर तक नान इंटरला¨कग कार्य होने को लेकर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद तथा कुछ के मार्ग को परिवर्तित किया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली 13007 अप व 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस तथा 13483 व 13413 अप तथा 13484 व 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस सहित स्थानीय स्टेशन पर नहीं रुकने वाली ट्रेनों को रद किया है। जमानियां व भदौरा स्टेशन पर रुकने वाली अप 13237/13238 पटना कोटा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन कर दिया। यह ट्रेन अपने वर्तमान मार्ग कानपुर- टुंडला, आगरा कैंट व मथुरा से परिवर्तित होकर कानपुर-फरुखाबाद- कासगंज-मथुरा-अछनेरा होकर जाएगी। इसी तरह डाउन रूट में 13238/13240 कोटा पटना एक्सप्रेस वर्तमान रूट मथुरा जंक्शन-आगरा कैंट-टुंडला-अछनेरा से परिवर्तित मार्ग अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फरुखाबाद-कानपुर होकर जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के पनकी स्टेशन पर नान इंटरलक¨कग कार्य होने से ट्रेनों को रद तथा उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें