Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन किनारे बंद पड़ा मिला बक्शा, ताला टूटा तो पुलिस रह गई दंग; आरोपी की तलाश जारी

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:27 PM (IST)

    31 मार्च की रात को वाराणसी फोरलेन किनारे बक्से रखा मिला था। पुलिस ने बक्से का ताला तोड़ा तो उसमें प्लास्टिक में लपेटे हुए कुछ ऐसा मिला कि पुलिस भी दंग रह गई। काफी छानबीन के बाद शिनाख्त हो पाई। पुलिस मऊ जनपद में पहचान कराने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मशक्कत कर रही थी और फिर पता चला कि...

    Hero Image
    वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन किनारे मिला ताला बंद बक्शा

    संवाद सूत्र, मरदह (गाजीपुर)। Ghazipur Crime News: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के कंसहरी भवानीपुर गांव के पास ताला बंद बक्से में हत्या कर फेंकी गई लाश मऊ जिला के देवपरवा नंदू पोखरा निवासी शीला यादव की थी। पति मुन्ना यादव ने शव की शिनाख्त की। पता चला कि वह स्वजन से अलग रहती है। पहचान होने के बाद पुलिस उसके हत्यारोपितों की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च की रात को वाराणसी फोरलेन किनारे बक्से रखा मिला था। पुलिस ने बक्से का ताला तोड़ा तो उसमें प्लास्टिक में लिपटी महिला की लाश मिली थी। चेहरा क्षति विक्षत था। महिला के हाथ पर शीला-मुन्ना का नाम गोदा हुआ था। इसी के आधार पर पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी थी।

    अंदेशा था कि मऊ जनपद की महिला रहने वाली है। पुलिस मऊ जनपद में पहचान कराने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मशक्कत कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की सिर में चोट लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई थी। महिला की शिनाख्त होने के बाद हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है।

    थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला की हत्या का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। पता चला है कि महिला अपने स्वजन से अलग रहती है।

    यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, रामलला के दर्शन कर अयोध्या से हरियाणा जा रही बस की ट्रक में टक्कर; 23 घायल