Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    …अब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पलटाने की कोशिश, पटरी पर रखे लकड़ी के टुकड़े से टकराकर इंजन फेल

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:04 AM (IST)

    गाजीपुर में रविवार देर रात स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों के बीच में रखे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। ट्रेन की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी ...और पढ़ें

    Hero Image
    नुरुद्दीनपुरा के पास घटना स्थल पर पटरी के बीच पड़ी लकड़ी का टुकड़ा एवं जांच करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। कानपुर के पनकी में ट्रैक पर रखे पटरी के टुकड़े से टकराकर साबरमती एक्सप्रेस के बेपटरी होने, फर्रुखाबाद में पैसेंजर ट्रेन से लकड़ी का बोटा टकराने और कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए पटरी पर गैस सिलिंडर रखे जाने के बाद अब गाजीपुर में भी ऐसी ही घटना हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के जयनगर से चलकर नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) ट्रेन रविवार देर रात 2:50 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से दो किलोमीटर पहले नुरुद्दीनपुरा के पास पटरियों के बीच में रखे लगभग ढाई फीट लंबे, पांच इंच मोटे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। 

    ट्रेन की गति उस समय लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन इंजन की हौज पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण ट्रेन सूनसान इलाके में लगभग ढाई घंटे तक खड़ी रही। सुबह लगभग पांच बजे औड़िहार स्टेशन से दूसरा इंजन लाकर उसे आगे रवाना किया गया। 

    मामले की जांच में जुटी जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस

    पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि यह मामला अति संवेदनशील है। शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच आरपीएफ, जीआरपी और जनपद की पुलिस कर रही है। 

    देर रात आरपीएफ कमांडेंट एस. रामकृष्णन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से लगभग तीन मीटर की दूरी पर लकड़ी से कोयला बनाने वाली कई भट्ठियां संचालित होती हैं। इस कारण पटरी के किनारे भारी संख्या में लकड़ी के मोटे-मोटे गुटके पड़े रहते हैं। 

    नियमानुसार, पटरी से 30 मीटर की दूरी तक कोई व्यावसायिक गतिविधि या निवास नहीं होना चाहिए। आरपीएफ प्रभारी अमित राय के अनुसार, इन लकड़ियों में से ही एक बड़ा टुकड़ा पटरी पर डाला गया था। 

    एसपी ने कोयला बनाने की भट्टी चला रहे लोगों को तत्काल वहां से हटाने का निर्देश दिया है। इससे पहले 10 सितंबर को भी शहर से सटे चकफैज छतरी बिंदवलिया के पास पटरी पर लगभग दो मीटर तक गिट्टी रखकर प्रयागराज-रामबाग-बलिया पैसेंजर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया था।

    यह भी पढ़ें: UP News: गाजीपुर में शरारती तत्वों ने रेल ट्रैक पर रखी गिट्टी, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोले- ये तो रोज करते हैं

    यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, धमाके से मकान ढहे; तीन की मौत, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी