Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गाजीपुर में शरारती तत्वों ने रेल ट्रैक पर रखी गिट्टी, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोले- ये तो रोज करते हैं

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 08:36 AM (IST)

    प्रयागराज-रामबाग-बलिया पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। चकफैज छतरी बिंदवलिया के पास रेलवे ट्रैक पर करीब दो मीटर तक गिट्टी रखी गई थी। ट्रेन के इंजन और बोगियों से तेज आवाज सुनकर पायलट और यात्री घबरा गए। युवकों ने ट्रेन पर पथराव भी किया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्‍होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में रेल ट्रैक पर गिट्टी रखने वाले आरोपी। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण गाजीपुर। प्रयागराज-रामबाग -बलिया पैसेंजर ट्रेन को शहर से सटे चकफैज छतरी बिंदवलिया के पास पटरी पर लगभग दो मीटर तक गिट्टी रखकर डिरेल करने का प्रयास किया गया। ट्रेन के इंजन व बोगियों से तेज आवाज सुनकर पायलट व यात्री घबरा गए। युवकों ने गाड़ी पर पथराव भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी पायलट ने गाजीपुर घाट स्टेशन के स्टेशन मास्टर पवन कुमार को दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ थाने में रेलवे लाइन के ऊपर गिट्टी रखने व पथराव का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना दस सितंबर की रात की है। आरोपितों की तलाश में रेलवे पुलिस ने छापेमारी की।

    अगले दिन 11 सितंबर की रात को आरपीएफ के जवान व कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को तीनों को वाराणसी रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    मंगलवार की रात प्रयागराज-रामबाग-बलिया पैसेंजर ट्रेन स्थानीय सिटी स्टेशन से रवाना होने के बाद जैसे ही शहर अंतिम छोर चकफैज छतरी बिंदवलिया के पास पहुंची तो वहां रेलवे लाइन पर पत्थर रखे जाने से तेज आवाज हुई। पायलट ने किसी तरह से ट्रेन को आगे बढ़ाकर कुछ दूरी पर गाजीपुर घाट स्टेशन पर रोका और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी।

    इसे भी पढ़ें-वंदे भारत में बैग चुराने वाला निकला लव जिहाद का मास्टरमाइंड, फोन में मिले 25 हिंदू लड़कियों के नंबर

    जांच में पता चला कि लगभग तीन मीटर तक पटरी पर गिट्टी डाली थी। गिट्टी को कतार से रखा था। आरोप है कि युवकों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव भी किया। आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए युवकों की तलाश शुरू कर दी।

    आरपीएफ ने इस घटना में स्थानीय पुलिस व जीआरपी के साथ बैठक की। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सुधाकर पांडेय, कोतवाल दीनदयाल पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय व जीआरपी प्रभारी राजकुमार ने बैठककर रणनीति बनाई की दिन में कोई भी जांच नहीं की जाएगी।

    रात को लगभग घटना के समय से पहले घटना स्थल के आस-पास बिना वर्दी के फोर्स तैनात की गई। तीनों युवक अपने नियत समय पर उसी घटना स्थल के पास पहुंचे और आपस में बातचीत करने लगे। वहां फोर्स देखकर वह भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

    इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अनुमान, कई जिलों में स्कूल बंद करने का निर्देश

    जांचकर्ता सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद मौर्य, कृष्ण गोपाल शुक्ला, कांस्टेबल अजीत सिंह, दुष्यंत सिंह, रामजी यादव आदि ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सभी प्रतिदिन रात के नौ बजे के आसपास घटनास्थल के पास आकर बैठते और गांजा का नशा करते हैं। गांजा पीने के बाद वह वैसे ही रेलवे पटरी पर गिट्टी रखे थे।

    उन्होंने अपना नाम चकफैज छतरी निवासी आकाश, सोनू कुमार व दानिश अंसारी बताया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि तीन नशेड़ी हैं। वाराणसी कोर्ट में पेश किया, जहां से वह जेल चला गया।