Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 58 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 06:12 PM (IST)

    गाजीपुर सैदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शनिवार की रात में रसूलपुर गांव स्थित महेंद्र यादव के ट्यूबवेल पर बने कमरे में छापेमारी कर 5

    अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 58 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

    जासं, गाजीपुर : सैदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शनिवार की रात रसूलपुर गांव स्थित महेंद्र यादव के ट्यूबवेल पर बने कमरे में छापेमारी कर 58 पेटी शराब, 2500 शीशी मिलावटी शराब, 200 लीटर स्प्रिट, भारी मात्रा में रैपर, 7700 खाली शीशी, छह हजार ढक्कन, एक कार, दो बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। इस दौरान तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि दो मौके का फायदा उठाकर फायर करते हुए भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी ने रविवार की दोपहर में उन्हें मीडिया के सामने पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सैदपुर कोतवाल रात के पहर क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रसूलपुर गांव स्थित महेंद्र यादव के ट्यूबवेल पर तस्कर अवैध शराब बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद वे दलबल के साथ मौके पर गए तो खानपुर थाना क्षेत्र के नई कोट निवासी वकील यादव व गहिरा गांव निवासी छेदी यादव पुलिस को देखते ही फायर करते हुए भाग गए, जबकि तीन तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। कमरे की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब देखकर पुलिस भी भौंचक रह गई। पूछताछ में पता चला कि लोकसभा चुनाव में शराब को खपाने की तैयारी थी।

    ---

    पहले शराब गोदाम का था गार्ड, अब बना रहा था नकली शराब

    : पुलिस ने जिस ट्यूबवेल पर छापेमारी की वह रसूलपुर गांव निवासी महेंद्र यादव का था। महेंद्र वाराणसी में एक शराब गोदाम पर गार्ड था। वहीं उसका संपर्क शराब तस्करों से हो गया। रुपये कमाने की लालच में वह अपने बेटे नीलेश व अन्य तस्करों के साथ मिलकर शराब बनाने का कारोबार करने लगा। अपने मंसूबे में वह कामयाब होता इससे पहले ही हत्थे चढ़ गया।

    ---

    ये हुए गिरफ्तार

    -नीलेश कुमार, निवासी रसूलपुर चौकहवां, थाना सैदपुर।

    -विजेंद्र यादव, निवासी चकियार मुहम्मद, थाना सैदपुर।

    -बृजेश यादव, निवासी चकियार मुहम्मद, थाना सैदपुर।