Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milk Price Hike: पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, एक मई से दूध का मिलेगा ज्यादा रेट

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:44 AM (IST)

    राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड दूध की कीमत दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ाकर देगा। एक मई से प्रतिलीटर 50 रुपये दूध पशुपालकों से लिया जाएगा। जनपद में 138 समितियों से करीब प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध इकट्ठा हो रहा है। 50 रुपये लीटर उसी दूध का कीमत मिलेगा जिसमें फैट की मात्रा 6.5 और पाउडर 900 होगा। करीब डेढ़ हजार से अधिक पशु पालक दूध उत्पादन कर पराग को दे रहे हैं।

    Hero Image
    मई से पराग दो रुपये बढ़ाएगा दूध की कीमत

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड दूध की कीमत दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ाकर देगा। एक मई से प्रतिलीटर 50 रुपये दूध पशुपालकों से लिया जाएगा। जनपद में 138 समितियों से करीब प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध इकट्ठा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 रुपये लीटर उसी दूध का कीमत मिलेगा, जिसमें फैट की मात्रा 6.5 और पाउडर 900 होगा। करीब डेढ़ हजार से अधिक पशु पालक दूध उत्पादन कर पराग को दे रहे हैं। यहां से दूध इकट्ठा कर वाराणसी भेजा जाता है। पशुपालकों को एक माह में तीन बार पैसा मिलता है।

    किसानों को आधे दाम पर मिलेगा ढैंचा बीज

    हरी खाद के लिहाज से सबसे उपयोगी माना गया ढैंचा का बीज, खरीफ सीजन में किसानों को 50 फीसद सब्सिडी पर दिया जाएगा। योगी सरकार ने इस साल 40 हजार क्विंटल ढैंचा का बीज किसानों को अनुदान पर बांटने का लक्ष्य तय किया है। इस बार बीज 82 रुपये प्रति किलो है।

    किसानों काे मौके पर ही 50 फीसद अनुदान काटकर आधे दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग के सभी ब्लाक स्थित बीज केंद्रों पर यह अगले सप्ताह उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड व खतौनी लेकर आना होगा। ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही बीज दिया जाएगा। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 80 किलोग्राम बीज दिया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व सांसद समेत कई नेता भाजपा में शामिल; पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप