Self-immolation: शिवपाल यादव की सभा में धूं-धूकर जलने लगा युवक
लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की गाजीपुर सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर आत्मदाह का प्रयास किया।
गाजीपुर (जेएनएन)। लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की गाजीपुर सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाकर आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी के बीएचयू में उसका इलाज चल रहा है।
आत्मदाह से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के किशोहरी गांव निवासी सत्येंद्र बिंद (19) पुत्र रामसूरत सभा स्थल पर पहुंचा। बताया गया कि वह गांव के कोटेदार से परेशान था। उसका आरोप था कि कोटेदार खाद्यान्न वितरण में धांधली करता है। इसके लिए उसने तहसील से लगायत जिला मुख्यालय तक अधिकारियों को पत्र दिया। धरना-प्रदर्शन भी किया इसके बावजूद कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
आज सत्येंद्र मंत्री शिवपाल यादव से कोटेदार की शिकायत करने सत्येंद्र पहुंचा तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। उसने काफी प्रयास किया लेकिन उसे मंच पर नहीं जाने दिया गया। इससे हताश होकर वह सभास्थल पर भीड़ के पीछे पहुंचा। उसने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेला और आग लगा लिया। उसे देख भीड़ ने शोर मचाया और बैठे हुए लोग खड़ा हो गए। हो-हल्ला शुरू हो गया। इस बीच पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सरकारी एंबुलेंस व मेडिकल टीम पहुंची। युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. संजीव सिंह ने बताया कि युवक 40-45 प्रतिशत जला है। इधर नंदगंज थानाध्यक्ष विकास पांडेय ने बताया कि युवक कोटेदार से परेशान था।
शिवपाल से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मंच से नहीं उतरे माननीय
युवक द्वारा आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने का पता मंच पर मौजूद नेताओं व मंत्रियों को चल गया लेकिन कोई भी माननीय मंचसे नीचे उतरकर उसके बारे में पता करने नहीं आया। नेताओं ने लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव के कानों तक इस बात को पहुंचने भी नहीं दिया। खड़ी हो गई भीड़
युवक द्वारा आत्मदाह किए जाने का हल्ला होते ही सभास्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ खड़ा होकर पीछे देखने लगी। हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया दिया। तब भीड़ शांत हुई। पूरे कार्यक्रम के दौरान युवक कौन था, उसने ऐसा क्यों किया। यह चर्चा होती रही।
क्या कर रही थी पुलिस
पुलिस को इस बात की तो फिक्र जरूर थी कि आम जनता मंत्री से मिलकर उन्हें परेशान न करें लेकिन आम जनता के सुरक्षा को लेकर पुलिस लापरवाह दिखी। मंच से भगाए जाने के बाद युवक पीछे पहुंचा। कहीं से केरासिन लेकर आया उसने अपने ऊपर उड़ेला। वह सभा स्थल पर माचिस और दियासलाई लेकर कैसे पहुंचा। इस दौरान पुलिस क्या कर रही थी। यह सवाल आम जन के जेहन में गूंज रहा था।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें
शिवपाल के सामने भिड़े कैलाश- राधेमोहन
तहसील का उद्घाटन करने के बाद विधायक लोक निर्माण शिवपाल यादव नगर स्थित सपा कार्यालय में बन रहे आधुनिक व्यायामशाला का भूमिपूजन करने पहुंचे लेकिन यहां कुछ और ही उन्हें झेलना पड़ा। भूमिपूजन से पहले वह विधायक सुभाष पासी के व अन्य मंत्रियों के साथ उनके आवास में गए। अभी वह जलपान कर ही रहे थे कि पूर्व एमएलसी डा. कैलाश सिंह आ गए। पूर्व एमएलसी ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि वे एमएलसी के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी विशाल उर्फ चंचल सिंह को जिताने में लगे हुए थे और मुझ पर पार्टी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मुझे पार्टी से निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व एमएलसी ने पर्यटन मंत्री से हामी भरवाना चाहा लेकिन पर्यटन मंत्री मुस्करा कर रह गए। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं अपने पुत्रों की कसम खाकर कहता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी प्रत्याशी डा. सानंद सिंह के साथ था। इस बीच डा. सांनद भावुक हो गए और कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन मुझे मेरे घर के लोगों (पार्टी के लोगों) ने ही हराया है। महिला कल्याण मंत्री शादाब फातिमा ने पूर्व सांसद का बचाव किया। कहा कि अखबार में पहले डा. कैलाश सिंह ने दो मंत्री व पूर्व सांसद पर पार्टी विरोधी होने का आरोप लगाया था। पूर्व सांसद ने पार्टी के विरोध में कुछ नहीं किया है। बाद में पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के बीच भी झड़प हुई। हालांकि धमार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने यह कहकर बहस शांत कराई कि मीडिया वाले हैं, उनके सामने यह सब बातें शोभा नहीं देतीं। गुटबाजी को देख कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव आवास से बाहर आए और नारियल फोड़ आधुनिक व्यायामशाला का शिलान्यास किया और सभा स्थल पर रवाना हो गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा सहित अन्य नेतागण थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।