हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, चपेट में आए युवक की मौत
गाजीपुर के रेवतीपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने दरवाजे पर खड़े युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में उसका चचेरा भाई गंभीर घायल हो गया। इकलौते बेटे की मौत से स्वजन व ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर आ गया। ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बिहार के लिए आवाजाही तीन घंटे तक बंद रही। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।

संवाद सूत्र, रेवतीपुर (गाजीपुर)। ताडीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर रेवतीपुर के रामवृक्ष के पुरा के पास तड़के तेज रफ्तार ट्रेलर ने दरवाजे पर खड़े उपेंद्र यादव को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर घायल हो गया। इकलौते बेटे की मौत से स्वजन व ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर आ गया। ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बिहार के लिए आवाजाही तीन घंटे तक बंद रही। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।
20 वर्षीय उपेंद्र यादव बीए व एनसीसी का छात्र था। शुक्रवार तड़के चार बजे वह टीईटी देने पटना जाने को ट्रेन पकड़ने के लिए दिलदारनगर स्टेशन जाने वाला था। चचेरे भाई गोलू यादव के साथ स्कूटी निकाल रहा था। अभी वह अपने दरवाजे पर ही खड़ा था कि गाजीपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मारते हुए उपेंद्र को भी चपेट में ले लिया। ट्रेलर से कुचलकर उपेंद्र की मौत हो गई, जबकि गोलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।हादसा देख मां गीता देवी सहित अन्य स्वजन में कोहराम मच गया।
इस घटना के बाद आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी सर्किल के सभी थानों संग मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने और हाइवे पर ब्रेकर बनवाने के आश्वासन पर तीन घंटे बाद स्वजन ने शव पुलिस को सिपुर्द कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
परिवार का इकलौता चिराग था उपेंद्र
स्वजन ने बताया कि उपेन्द्र यादव पिता मन्नू यादव का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन बहनें हैं। उपेन्द्र काफी होनहार था। स्कूटी से अपने चचेरे भाई गोलू के साथ घर से ज्योहिं निकल रहा था कि यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।