Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur में न्यूट्रल जोन में फंसी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटों तक पटरी पर खड़ी रहीं

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 02:29 PM (IST)

    गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस रविवार को चेन पुलिंग के कारण न्यूट्रल जोन में फंस गई जिससे बिहार के चौसा से दरौली स्टेशन तक कई ट्रेनें अपलाइन में खड़ी हो गईं। दिलदारनगर में वंदे भारत एक्सप्रेस भदौरा में सीमांचल और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस चौसा में फरक्का एक्सप्रेस दरौली स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस और जमानियां में मेमू पैसेंजर खड़ी रही। दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो सका था।

    Hero Image
    न्यूट्रल जोन में फंसी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। गुवाहाटी से बीकानेर जा रही गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15634 रविवार की सुबह 8:10 बजे चेनपुलिंग होने के कारण जमानियां व बहोरा चंडील स्टेशन के बीच न्यूट्रोल जोन में फंस गई। इसके कारण बिहार के चौसा से लेकर दरौली स्टेशन तक विभिन्न ट्रेनें अपलाइन में खड़ी हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलदारनगर में पटना-गोमती वंदे भारत एक्सप्रेस, भदौरा में सीमांचल व नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, चौसा में फरक्का एक्सप्रेस, दरौली स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस व जमानियां में मेमू पैसेंजर खड़ी रही।

    दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो सका था। धीना से मालगाड़ी का इंजन बीकानेर एक्सप्रेस को न्यूट्रल जोन से निकालने के लिए भेजा गया इंजन भी न्यूट्रल जोन में जाकर फंस गया तो पीडीडीयू से डीजल इंजन मंगाया गया है।

    साढ़े पांच घंटे तक ट्रेनें प्रभावित रहीं

    कर्षण एवं वितरण विभाग द्वारा ओएचई वायर से न्यूट्रल को डी एक्टिवेट किया गया, तब पीडीडीयू से पहुंचा डीजल इंजन मालगाड़ी के इंजन को खींचकर धीना पहुंचा। इसके बाद बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन में करंट प्रवाहित होने पर 1:20 बजे बीकानेर एक्सप्रेस खुली।

    वहीं, सुबह 8:37 बजे दिलदारनगर में खड़ी हुई पटना गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1:25 बजे खुली। इस दौरान साढ़े पांच घंटे तक पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर ट्रेनों का पहिया थमा रहा।

    पटरी पर दौड़ रही वंदे भारत का खराब हुआ इंजन

    दूसरी तरफ अयोध्या जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस का रविवार को आइटीआइ के पास इंजन खराब हो गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा। इस दौरान शताब्दी समेत छह ट्रेनें प्रभावित रहीं। दो घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

    बता दें क‍ि आनंद विहार टार्मिनल से चलकर अयोध्या जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7:30 निर्धारित है। हालांक‍ि रविवार को ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही थी लेकिन अलीगढ़ आते समय सुबह 7.45 बजे के करीब आइटीआइ के पास वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया।

    पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

    पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी मिलने पर अलीगढ़ से कैरिज एंड वैगन विभाग से तकनीकी टीम को भेजा गया। तकनीकी टीम को इंजन सही करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान कानपुर की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को महरावल से आगे रोक दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- Aligarh News: पटरी पर दौड़ रही वंदे भारत का खराब हुआ इंजन, दो घंटे खड़ी रहीं शताब्दी-नीलांचल समेत 6 ट्रेनें