Aligarh News: पटरी पर दौड़ रही वंदे भारत का खराब हुआ इंजन, दो घंटे खड़ी रहीं शताब्दी-नीलांचल समेत 6 ट्रेनें
Aligarh News वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को अलीगढ़ में आइटीआइ के पास इंजन खराब हो गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा। इस दौरान शताब्दी समेत छह ट्रेनें प्रभावित रहीं। दो घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया। ये ट्रेन अयोध्या की ओर जा रही थी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अयोध्या जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस का रविवार को आइटीआइ के पास इंजन खराब हो गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा। इस दौरान शताब्दी समेत छह ट्रेनें प्रभावित रहीं। दो घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
आपको बता दें कि आनंद विहार टार्मिनल से चलकर अयोध्या जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7:30 निर्धारित है। हालांकि रविवार को ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही थी लेकिन अलीगढ़ आते समय सुबह 7.45 बजे के करीब आइटीआइ के पास वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया।
पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी मिलने पर अलीगढ़ से कैरिज एंड वैगन विभाग से तकनीकी टीम को भेजा गया। तकनीकी टीम को इंजन सही करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान कानपुर की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को महरावल से आगे रोक दिया गया।
कई ट्रेनों का बिगड़ा समय
नीलांचल एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस आदि को रोक दिया गया। इंजन की आंशिक रूप से तकनीकी कमी सही करने के बाद ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लाया गया। यहां तकनीकी टीम के प्रभारी आरबी सिंह, तकनीशियन अनिल कुमार आदि जुट गए।
यह भी पढ़ें: Vande Bharat : पटरी पर दौड़ रही वंदे भारत का इंजन खराब, एक घंटा रुकी रही- पीछे से आ रही थीं अन्य ट्रेन और फिर...
आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
इंजन के रिवर्सल में आई कमी को पूरी तरह से सही किया गया। इस दौरान दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। करीब 10 बजे ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान सीएमआई संजय शुक्ला, एसएस मुकेश उपाध्या, डिप्टी एसएस राजाबाबू, जीआरपी, आरपीएफ के जवान समेत कई लोग मौजूद रहे।
.jpg)
AMU को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। हेलो, आपके लिए बुरी खबर है। मैंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में विस्फोटक रख दिया है। दो दिन में दो लाख रुपये नहीं मिले तो विस्फोट कर दूंगा। बात न मानने पर विश्वविद्यालय के भोजन में रोजाना सूअर की चर्बी का तेल मिला दिया जाएगा। बीती बुधवार की देर रात विश्वविद्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर समेत 20 ईमेल पर मिले धमकी भरे संदेश ने सभी के होश उड़ा दिए। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तो परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया ही, साथ ही पुलिस बुलाकर भी बम निरोधक दस्ता के साथ परिसर में चेकिंग कराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।