वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर बदल गई व्यवस्था, पुलिस ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान; ये रास्ते भी रहेंगे बंद
गाजीपुर में सावन के पहले सोमवार को महाहर धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया। मटेहूं से जंगीपुर तक बायां लेन बंद रहा और महाहर धाम के एक किमी परिधि में वाहनों की नो इंट्री रही। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और विभिन्न मार्गों पर यातायात परिवर्तन किए गए।

यह है डायवर्जन
-
भूतहियाताड़ (सैनिक चौराहा) से जाने वाले यात्री वाहन, रोडवेज, प्राइवेट, हल्के वाहन लंका तिराहे तक जा सकेंगे। लंका तिराहे पर बैरियर लगेगा इसके आगे विशेश्वरगंज की तरफ किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। -
रौजा तिराहा और आलमपट्टी पर भी बैरियर लगाकर वाहन को रोक दिया जाएगा। यहां से भारी/मध्यम या किसी प्रकार के वाहन शहर में नहीं जा सकेंगे। -
मुहम्मदाबाद की तरफ से जाने वाले भारी वाहन को नोनहरा के अटवां मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ने के साथ ही रोका जाएगा, जो सोमवार को स्थिति सामान्य होने तक वहीं रूके रहेंगे। -
मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले हल्के वाहन आलमपट्टी चौराहा, जमानिया बस स्टैंड तिराहा, खिदिरपुर गांव, पुराना एआरटीओ आफिस तिराहा से बदीचंद्र पोखरा की ओर मोड़ दिए जाएंगे, जो कांवरिया मार्ग को छोड़कर फुल्लनपुर क्रासिंग से शहर की ओर जाएंगे। -
रोडवेज की गाड़ियां जो गाजीपुर डिपो से चलेगी वह स्टेशन मार्ग होते हुए फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से दाहिने जाकर बद्रीचंद्र पोखरा, मिरनपुर शक्का से होकर शहर से बाहर हाइवे पर चली जाएंगी। -
रोडवेज की बसे जो वाराणसी की तरफ से आएंगी वह महराजगंज से नहीं आएगी। चौकिया ओवरब्रिज, मीरनपुर शक्का, बद्रीचंद्र पोखरा, फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग होते हुए गाजीपुर डिपो जायेगी। -
लंका प्राइवेट बस स्टैंड की गाडियां लंका तिराहे से विशेश्वरगंज की तरफ न जाकर भुतहियाताड़ से जाएंगे। -
मुहम्मदाबाद अथवा शहर से हल्के वाहन हमीद सेतु की तरफ जाएंगे, भारी वाहन पर रोक रहेगी। सुहवल, जमानियां की तरफ से भारी भार वाहन हमीद सेतु को तरफ नहीं जाएंगे। थानाध्यक्ष गहमर भदौरा में भारी वाहनों को दिलदारनगर, जमानियां की तरफ मोड़ने के लिए बैरियर लगाएंगें। -
मऊ से बढुवा गोदाम थाना सरायलखंसी से भारी भार वाहनों को जनपद गाजीपुर में नहीं आने दिया जाएगा, उन्हें आजमगढ़ मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक मऊ से अनुरोध किया गया है। यदि कोई भारी भार वाहन आ जाता है तो चौकी प्रभारी मटेहुं, थाना प्रभारी मरदह चौकी पर बैरियर लगाएंगें तथा हल्के वाहनों को मरदह तिराहे तक आने की अनुमति होगी। -
आजमगढ़, मऊ से चिरैयाकोट होते हुए वाराणसी जाने वाले वाहनों को जलालाबाद तिराहे से अमारी गेट, सिखड़ी चौराहा, हंसराजपुर मोड़ होत हुए शादियाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वह शादियाबाद सैदपुर बिहारीगंज, डगरा से चंदवक जौनपुर के रास्ते वाराणसी को जाएंगे। -
यदि कोई वाहन किसी प्रकार से बिरनों से होते हुये गाजीपुर की तरफ आ जाता है तो उसे यादव मोड जंगीपुर पर बैरियर लगाकर नसीरपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जो भुतहियाटांड़ पर आ जाएगा। -
थानाध्यक्ष खानपुर/प्रभारी निरीक्षक सैदपुर चंदवक जौनपुर से आने वाले भारी भार वाहनों को डहराकला पर रोकेंगे तथा जो वाहन उसके बाद भी निकल कर आ जाएंगे तो उन्हें औड़िहार तिराहे पर रोका जाएगा। -
चौकी प्रभारी सिधौना चौकी के सामने बैरियर लगाएंगे तथा किसी प्रकार के भारी/मध्यम माल वाहनों को वाराणसी की तरफ नहीं जाने देगें। -
प्रभारी निरीक्षक सैदपुर अपने थाने के सामने बैरियर लगाएंगे तथा किसी भी वाहन को रविवार को शाम चार बजे से सोमवार अग्रिम आदेश तक किसी भी वाहन को वाराणसी की तरफ नहीं जाने देगें। -
मटेहूं चौकी से जंगीपुर तक बायां लेन बंद रहेगा। चौकी प्रभारी मटेहूं बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे। -
औड़िहार तिराहे से रजवारी पुल तक बायां लेन बंद रहेगा। प्रभारी निरीक्षक सैदपुर बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे। -
बंदी के दौरान आकस्मिक वाहन जैसे एम्बुलेंस, मरीज वाहन, स्कूल वाहन व फायर टेंडर अपने गंतव्य मार्ग से जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।