सनबीम स्कूल हत्याकांड : खून से सने स्कूल के फर्श की हुई सफाई, लेकिन फुटेज में कैद हो गई सच्चाई
गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र आदित्य की हत्या के बाद स्कूल प्रशासन ने सबूत मिटाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि घायल आदित्य को समय पर मदद नहीं मिली। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में फर्श को धोने की बात सामने आई।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। सनबीम स्कूल में छात्र आदित्य की हत्या के बाद स्कूल प्रशासन ने घटनास्थल की सफाई तो तुरंत करा दी, लेकिन खून के धब्बों के साथ ही कई सवाल भी वहीं रह गए। घटना के बाद पुलिस के सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने साफ कर दिया कि मामले को दबाने की कोशिश की गई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आदित्य घायल होकर काफी देर तक तड़पता रहा, मगर स्कूल प्रशासन और स्टाफ की लापरवाही से समय पर उसे अस्पताल तक नहीं पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें : मऊ में किशोरी के साथ तीन नाबालिगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तीनों पुलिस हिरासत में
परिजनों का आरोप है कि खून के निशान मिटाकर स्कूल प्रबंधन ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की, लेकिन फुटेज ने उनकी पोल खोल दी। अभिभावकों और आम लोगों में गुस्सा है कि यदि समय रहते उचित मदद मिलती तो आदित्य की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद जहां स्कूल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं लोगों का कहना है कि सिर्फ सफाई करने से दाग नहीं मिटेंगे, जिम्मेदारी तय करनी होगी।
यह भी पढ़ें : बदलापुर थाने में "मुझे नौ लक्खा मंगा दे रे...." पर लग रहे थे ठुमके, कोतवाल सहित नौ लोग निलंबित
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद जब सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए तो साफ दिखा कि खून से सने फर्श को जल्दबाजी में धोया गया। इससे साफ है कि शुरुआत से ही घटना को दबाने और छोटा दिखाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल प्रशासन को शायद अंदेशा नहीं था कि आदित्य की मौत हो जाएगी, लेकिन फर्श की सफाई ने पूरे प्रकरण को और संदिग्ध बना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।