Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुख्तार और उसके सहयोगियों की 600 करोड़ की अवैध संपत्ति हो चुकी है कुर्क और ध्वस्त, पुलिस-प्रशासन ने खूब चलाया चाबुक

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:53 PM (IST)

    गाजीपुर में एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों की 600 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। यह कार्रवाई 2020 में शुरू हुई जिसमें अवैध संपत्तियों को चिह्नित करके कुर्क और ध्वस्त किया गया। मुख्तार अंसारी ने ठेकेदारी और अवैध व्यापार से काला साम्राज्य बनाया था जिसके खिलाफ आयकर और ईडी ने भी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी जब्तीकरण किया गया।

    Hero Image
    मुख्तार व उसके सहयोगियों की 600 करोड़ की अवैध संपत्ति हो चुकी है कुर्क और ध्वस्त।

    जागरण संवाददाता गाजीपुर। दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की अब तक छह सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।

    वर्ष 2020 में शासन ने एंटी माफिया अभियान चलाया और सभी माफिया के अवैध संपत्तियों को चिह्नित करने के साथ ही उसे कुर्क और ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इसी के तहत मुख्तार और उसके सहयोगियों की न सिर्फ गाजीपुर बल्कि प्रदेश के अन्य जनपदों और गैर प्रांतों में अवैध संपत्तियों को चिह्नित किया और जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। उसने ठेकेदारी, खनन, स्क्रैप, शराब, कोयला, रेलवे ठेके और मछली के अवैध व्यापार से अपना काला साम्राज्य खड़ा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्तार के खिलाफ न सिर्फ शासन बल्कि आयकर और इडी से भी जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत ही उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाजविरोधी गतिविधि निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत अब तक 317 करोड़ 97 लाख 90 हजार 709 रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा प्रशासन ने 287 करोड़ 56 हजार 810 रुपये की अवैध संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया और कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई।

    यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से लेकर गाजीपुर पहुंची पुलिस, कोर्ट में किया पेश