Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में हमीद सेतु से अंडा विक्रेता ने गंगा में लगाई छलांग, पुल पर सामान रख गंगा में कूद गए

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    गाजीपुर के रेवतीपुर निवासी 55 वर्षीय मदन प्रसाद गुप्ता ने हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुल पर उनका कुर्ता गमछा डायरी और आधार कार्ड मिला। वह गाजीपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पानी का बहाव तेज होने से तलाश में दिक्कत आ रही है। पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने यह कदम उठाया ऐसी आशंका है।

    Hero Image
    हमीद सेतु से अंडा विक्रेता ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश शुरू।

    जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर)। रेवतीपुर निवासी अंडा विक्रेता 55 वर्षीय मदन प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस मछुआरों व गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है। पुलिस को पुल से सफेद कुर्ता, गमझा, डायरी, आधार व नकदी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को वह किसी काम से गाजीपुर जाने की बात कह घर से निकले थे। करीब तीन घंटे बाद डायल 112 पुलिस के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति गंगा में कूद गया है।

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राश‍ियों का हाल...

    उसके कपड़े और अन्य सामान पुल पर ही रखे हैं। रजागंज चौकी की पुलिस पहुंची तो मौके पर डायरी में उनका आधार कार्ड मिला,जो मदन प्रसाद गुप्ता निवासी रेवतीपुर का था। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर इसकी जानकारी उनके स्वजन को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से तलाश शुरू की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तलाशना मुश्किल हो रहा था।

    वह गांव में अंडा बेचते थे। उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में और क्यों उठाया इसको लेकर स्वजन भी परेशान हैं । स्वजन भी उनके गंगा में कूदने का कारण नहीं बता पाए। वैसे पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कलह में उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो। वह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। पति की मौत से पत्नी मंजू देवी सहित अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीनदयाल पांडेय ने बताया कि गंगा में कूदे दुकानदार की तलाश जारी है । अभी तक सफलता नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ेंब‍िहार के फर्जी आइडी और पते पर तस्करों ने अचार की आड़ में बुक कराई थी शराब की बोतलें

    comedy show banner
    comedy show banner