Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शराब के नशे में दामाद ने ससुर को लाठी से पीटकर मार डाला, गाजीपुर में पत्नी संग ससुराल आए युवक ने की वारदात

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:12 PM (IST)

    गाजीपुर के बिहरा गांव में एक दामाद ने नशे की हालत में अपने ससुर की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामूली विवाद के बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक की बेटी के मुताबिक उसका पति शराब का आदी था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक गुदरी राम ने अपनी बेटियों की शादी के लिए खेत बेच दिए थे।

    Hero Image
    बिरनो थाना के बिहरा गांव में गुदरी राम की मौत के बाद जांच करती बिरनो पुलिस

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। बिरनो थाना के बिहरा गांव में शनिवार की देर रात नशे में धुत दामाद ने 65 वर्षीय ससुर गुदरी राम की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन के बाद शव को लेकर थाने आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में गुदरी के पुत्र मुन्ना राम ने मुहम्मदाबाद कोतवाली के बैरान गांव निवासी अपने जीजा संजय कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। घटना का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है।

    गुदरी राम की पुत्री रेशमा की शादी मुहम्मदाबाद के बैरान गांव के संजय के साथ हुई है। रेशमा की मां की मृत्यु करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई तो वह पिता को खाना बनाने के लिए घर आकर रहने लगी। 

    पत्नी के ससुराल में रहने के बाद करीब पांच माह पूर्व संजय भी आ गया। यही मेहनत मजदूरी करता था। रेशमा की माने तो वह शराब का आदी था। शनिवार की रात खाना खाकर सभी लोग सो रहे थे। 

    इसी बीच रात के पहर संजय घर में रखा अनाज उठाकर छिपाने जाने लगा। गुदरी की नींद खुली तो वह उसे टोके, इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में तमतमाया दामाद संजय लाठी उठाकर ससुर के सिर के ऊपर चला दिया। 

    पिता की चीख सुनकर रेशमा पहुंची तो आरोपित भाग निकला। आनन-फानन गुदरी को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। 

    पिता की मौत के बाद रेशमा दहाड़े मारकर रोने लगी। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

    पिता से अलग रहता है बेटा

    बिहरा गांव निवासी गुदरी राम गांव स्थित सिवान में बने डेरे पर पुत्री रेशना संग रहते थे। उनका इकलौता पुत्र मुन्ना पिता से अलग रहता है। रात के पहर पिता की हत्या की जानकारी होने पर मुन्ना पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

    खेत बेचकर पुत्री रेशमा के बेटियों की शादी किए थे गुदरी

    दामाद संजय राम के नशा का आदी होने के कारण गुदरी राम उसकी दो पुत्रियों की शादी खेत बेचकर किए। इसको लेकर पुत्र मुन्ना व गुदरी में विवाद भी हुआ था, मगर बेटी की हालत को देखते हुए गुदरी राम ने अपने पुत्र की एक न सुनी थी।