Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: मगई नदी में सरपत की झाड़ियों में म‍िला युवक का शव, चार दिन से था लापता; पर‍िवार में मातम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    गाजीपुर के मर्दानपुर गांव के पास मगई नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भोला राजभर के रूप में हुई जो चार दिन पहले लापता हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार भोला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

    Hero Image
    चार दिन से लापता युवक का मगई नदी में मिला शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, जखनियां, (गाजीपुर)। भुडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मर्दानपुर गांव के पास सोमवार को मगई नदी में सरपत की झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। छानबीन में युवक के हाथ पर मोबाइल नंबर व नाम लिखा था। इसी आधार पर पुलिस ने घरवालों को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ानपुर गांव निवासी गिरजा राजभर के तीन पुत्रों में भोला छोटा था। चार दिन पूर्व वह घर से अचानक लापता हो गया। परिवार के लोग काफी खोजबीन किए लेकिन पता नहीं चल सका। इसी बीच सुबह ग्रामीण मर्दानपुर गांव स्थित नदी किनारे गए तो सरपत में एक युवक का शव फंसा दिखा।

    ग्रामीणों ने शोर-शराबा किया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाली। लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि भोला शौच के लिए नदी की ओर गया होगा और पैर फिसलने से डूब गया होगा। स्वजनों ने बताया कि भोला के पिता गिरजा जखनियां बाजार में चाय की दुकान चलाते हैं। कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    हाथ पर गोदवाए थे मोबाइल नंबर व नाम

    घर का दुलारा भोला की मानसिक स्थिति खराब होने के बाद स्वजन काफी इलाज कराए लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ऐसे में वह कहीं गुम न हो जाए, इसके लिए उसके हाथ पर मोबाइल नंबर व नाम गोदवा दिया गया था, ताकि लापता होने की स्थिति में लोग सूचना दे सके।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा के लखनावली में गाजीपुर जैसा कूड़े का पहाड़, रोजाना निस्तारित होने से ज्यादा डल रहा कूड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner