Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए के लिए पुराने राशन कार्ड व आधार को कराएं प्रमाणित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 06 Dec 2018 09:49 PM (IST)

    जासं, गाजीपुर : नए राशन कार्ड के लिए पहले आनलाइन आवेदन कराना होगा। उसके बाद राशन कार्ड में जिनका नाम है। उसके आधार कार्ड और राशन कार्ड की छायाप्रति गांव के सेक्रेटरी और ब्लाक के एडीओ पंचायत से प्रमाणित कराना होगा।

    नए के लिए पुराने राशन कार्ड व आधार को कराएं प्रमाणित

    जासं, गाजीपुर : नए राशन कार्ड के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन कराना होगा। उसके बाद राशन कार्ड में जिनका नाम है उसके आधार कार्ड और राशन कार्ड की छाया प्रति गांव के सेक्रेटरी और ब्लाक के एडीओ पंचायत से प्रमाणित कराना होगा। उसके बाद उसे सप्लाई आफिस में जमा करें, ताकि यह निश्चित हो सके आप इसके पात्र हैं। वहीं नगरीय क्षेत्र में सप्लाई इंस्पेक्टर या इओ से प्रमाणित करना होगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर देवेंद्र प्रताप ¨सह दी। वह दैनिक जागरण प्रश्न प्रहर में गुरुवार को लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। बताया कि अगर गांव में अपात्र राशन ले रहे हैं, तो ब्लाक से संपर्क कर खुली बैठक कराएं। इसमें यह समस्या आसानी से समाप्त हो जाएगी। इस दौरान सबसे अधिक सवाल राशन कार्ड बनवाने के संबंध में आए। कुछ ऐसे आए सवाल.. सवाल : राशन कार्ड का जो लिस्ट जारी हुआ है उसमें नाम अंकित नहीं है। इसके लिए क्या प्रक्रिया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब : जिसका का नाम अंकित कराना है। उसके आधार और राशन कार्ड की छायाप्रति को सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत से प्रमाणित कराकर आपूर्ति आफिस में जमा कराना होगा। नाम अंकित हो जाएगा।

    सवाल : सितंबर माह से राशन नहीं मिल रहा है। आधार बार-बार जमा कर रहे हैं, लेकिन उसे डुप्लीकेट बताया जा रहा है, जबकि अन्य आफिस में यही आधार नंबर जमा है। इसके लिए क्या करें?

    जवाब : ई-पास मशीन में नाम आएगा तभी राशन मिल सकेगा। अगर ऐसी परेशानी है तो आप एआरओ मनोज ¨सह के मो. नं. 9450081364 पर काल कर संपर्क करें। उनके यहां आधार कार्ड जमा कराइए अवश्य सही कर दिया जाएगा।

    सवाल : राशन कार्ड में पिता व बच्चे का नाम छूट गया है। उसे कैसे जोड़ा जाएगा?

    जवाब : राशन कार्ड और जिनका नाम जुड़वाना है उसके आधार की छायाप्रति सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत से प्रमाणित कराकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करा दीजिए।

    सवाल : आनलाइन आवेदन किए हैं, लेकिन कार्ड अभी तक नहीं बना है। कैसे बनेगा?

    जवाब : आनलाइन आवेदन करने के पश्चात आधार कार्ड और राशन की छायाप्रति ब्लाक में जाकर सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत से प्रमाणित कराना होता है ताकि आप इसके पात्र हैं। तब राशन कार्ड बनता है।

    सवाल: नया राशन कार्ड कैसे बनेगा व किरोसिन का क्या रेट है?

    जवाब : इस समय 29.20 रुपये प्रति लीटर किरोसिन का रेट है।

    सवाल : यूनिट बढ़ाने के लिए क्या करना होगा?

    जवाब : आधार कार्ड और राशन को प्रमाणित कराकर तहसील के सप्लाई आफिस में जमा करें।

    सवाल : पीओएस मशीन से राशन वितरण के बाद पर्ची नहीं दिया जा रहा है। घटतौली की जा रही है। इसमें कब सुधार होगा?

    जवाब : सिस्टम नया होने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही थी। इस माह उसे सही कर दिया जाएगा। अब सभी को पर्ची मिलेगी।

    सवाल : पीओएस मशीन में हमारा अगूंठा मैच नहीं हो रहा है। क्या करना पड़ेगा?

    जवाब : आधार की छायाप्रति सप्लाई आफिस में जमा कराइए। कोई दिक्कत होगी तो उसे सही कर दिया जाएगा।

    सवाल : कोटेदार ने तीन महीने से राशन बंद कर दिया है। कैसे मिलेगा?

    जवाब : अगर सूची में नया नाम होगा तो इस माह से खाद्यान आपको जरुर मिलेगा। अगर नहीं मिला तो तुरंत 9532546158 पर काल कर शिकायत करें।

    सवाल : पीओएस मशीन में अंगूठा स्कैन नहीं हो रहा है। राशन से वंचित हो रहा हूं। कोई विकल्प है इसका?

    जवाब : मशीन नयी है। आपका आधार फी¨डग नहीं होगा। फीड होने के बाद अंगूठा पकड़ने लगेगा। जिसका नहीं पकड़ रहा है उसको मैनुअली राशन दिया जा रहा है। इस माह से यह समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

    सवाल : पुराने राशन कार्ड पर राशन मिलता था। नया कार्ड अभी मिला नहीं है। क्या करना होगा?

    जवाब : पुराने राशन कार्ड, सभी का आधार के छाया प्रति ब्लाक से प्रमाणित कराकर सप्लाई आफिस में जमा कराइए। मिल जाएगा।

    सवाल : प्रत्येक परिवार को किस तरीके से राशन वितरण होता है?

    जवाब : कार्ड पर अंकित संख्या के आधार पर राशन वितरण होता है। अगर कोई छूट गया है तो उसके आधार कार्ड आफिस में जमा करा दीजिए।

    सवाल : हमारे गांव में पात्रों को राशन देकर अपात्रों को दिया जा रहा है। कैसे कार्रवाई होगी?

    जवाब : ब्लाक से संपर्क करके खुली बैठक कराइए। पात्रों और अपात्रों का निर्धारण हो जाएगा। इसके बाद ऐसी शिकायत नहीं होगी।

    सवाल: राशन कार्ड कई बार आनलाइन कराने के बाद भी कार्ड नहीं बन पाया। कैसे बनेगा?

    जवाब: सचिव व एडीओ पंचायत से सभी अभिलेखों को प्रमाणित कराकर जमा कर दे, एक सप्ताह के अंदर कार्ड बन जाएगा।

    सवाल: सूची से पात्रों का नाम काट दिया गया है जिससे राशन नहीं मिल रहा है। क्या करना होगा?

    जवाब: पात्रों के सभी अभिलेखों को सक्षम अधिकारी से प्रमाणित कराकर तहसील के सप्लाई आफिस में जमा कर दें।

    सवाल: कार्ड के लिए तीन बार आवेदन किया गया, लेकिन सूची में नाम दर्ज नहीं हुआ। कैसे होगा?

    जवाब: अगर नगर पंचायत के हैं तो प्रस्ताव बनवाकर अभिलेख की छाया कापी प्रमाणित कराकर जमा करें।

    सवाल: अगर मुखिया महिला नहीं है तो कार्ड कैसे बनेगा?

    जवाब: सचिव व एडीओ की रिपोर्ट पर कार्ड बनेगा।

    सवाल: राशन वितरण प्रणाली के तहत कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कहां शिकायत करें?

    जवाब: इसकी लिखित शिकायत क्षेत्रीय इंस्पेक्टर से करें। इसकी जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल: कार्ड में नाम बढ़ाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

    जवाब: नाम दर्ज होने में एक माह का समय लगेगा, सभी अभिलेख जमा कर दें। --- इन्होंने किया सवाल

    लक्ष्मन उपाध्याय-चंदननगर, सुरेश प्रसाद जायसवाल-जमानियां, कृष्णा मोदनवाल-भितरी, अरिदंभ पांडेय-पांडेयपुर राधे, आशीष पांडेय सबुआ, रासबिहारी यादव-जीवपुर, दीपक स्वर्णकार-करीमुद्दीनपुर, सोनू कुशवाहा-बाराचवर, सर्वजीत राम-अलावलपुर, असगर कुरैशी-मुहम्मदाबाद, मनोज कुमार ¨बद-¨बदवलिया, शीला सोनकर-सैदपुर, लल्लन विश्वकर्मा-दुल्लहपुर, सुमीत कुमार-मानपुर, राजेश कुमार आनंद-मलसा, आलोक जायसवाल-सैदपुर, हरेंद्र कुमार ¨सह-गोंहदा विशुनपुरा, अभिनय कुमार ¨सह-बंतरा, सुनील गुप्ता-मिर्जापुर, बीके राय-उधरनपुर, विनोद राय-खरड़िया, आनंद शंकर ¨सह- अमहट, अरुण ¨सह-मैनपुर, चंद्रिका यादव-मनिहारी, परमा यादव-शिवदासी चक, नारायण जायसवाल-सैदपुर, राजकुमार-फत्तेहपुर ¨सकदर, मोहम्मद इसराइल-सुहवल, हरिनाथ सोनकर-सैदपुर, अखिल अहमद-बहादुरगंज, संजय राजभर-सरवनडीह, आजाद-महमूदपुर हथनी, अशोक ¨सह-चंदन नगर, अजय कुमार-सादात, अखिलेश कुमार मोदनवाल-सैदपुर, शौकत अली सिद्दीकी-अंधऊ, सर्वेश पांडेय-बवाड़े, दिनेश कुमार ¨सह-अवहारी, संतोष पांडेय-बवाड़े, जीवन यादव-अहिरौली।