Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर की सड़क होगी फोरलेन, 400 करोड़ होगा खर्च; दोनों तरफ सरकारी जमीन कराएंगे खाली

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:10 PM (IST)

    वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से शहर होते हुए बलिया जाने वाली सड़क पर जाम से निजात दिलाने की तैयारी है। महराजगंज बाजार होते हुए लंका-विशेश्वरगंज-रौजा व जंगीपुर तक चार लेन की सड़क बनेगी, जो 17 मीटर चौड़ी होगी। इस पर 400 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन को खाली कराएगा। कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 30 जून तक कार्ययोजना शासन को भेजनी है।

    Hero Image

    महराजगंज बाजार होते हुए लंका-विशेश्वरगंज-रौजा व जंगीपुर तक चार लेन की सड़क बनेगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से शहर होते हुए बलिया जाने वाली सड़क पर जाम से निजात दिलाने की तैयारी है। महराजगंज बाजार होते हुए लंका-विशेश्वरगंज-रौजा व जंगीपुर तक चार लेन की सड़क बनेगी, जो 17 मीटर चौड़ी होगी। इस पर 400 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन को खाली कराएगा। कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 30 जून तक कार्ययोजना शासन को भेजनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी-बलिया के लिए शहर के अलावा कोई दूसरा बाईपास नहीं है। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से महाराज सड़क शहर के अंदर से होते हुए बलिया-बिहार को जाती है। महाराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा व जमानियां मोड के अलावा जंगीपुर में भी जाम की स्थिति रहती है। वैसे पहले यह सड़क एनएचएआइ की थी, जो अब पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी गई है। हाईवे होने के बावजूद इसकी चौड़ाई कम है, जिससे जाम का आलम रहता है। नोएंट्री खुलने पर भारी व लंबे वाहनों की तुलना में सड़क की चौड़ाई कम होने से अक्सर जाम लगता रहता है।

    पीडब्ल्यूडी ने सड़क को चौड़ा करने का खाका तैयार किया है। इसके लिए सड़क किनारे की सरकारी जमीन की नापी कराई गई है। कार्ययोजना में सड़क की चौड़ाई करीब 17 मीटर करने की है। इसके लिए सरकारी जमीन पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाया जा सकता है। ऐसे में मध्य से दोनों तरफ 110-110 फीट सरकारी जमीन है। विभाग का मानना है कि अपनी जमीन खाली कराने से यह सड़क चौड़ी हो जाएगी और मुआवजा भी नहीं देना होगा। बिजली के खंभे हटेंगे, केबिल होगा भूमिगत हाईवे की सड़क को चौड़ीकरण के लिए किनारे लगे बिजली के खंभे हटाए जाएंगे।

    बिजली के खंभे हटाकर लाइन को भूमिगत किया जाएगा, ताकि ये खंभे चौड़ीकरण में बाधक न बने। बिजली विभाग भी खंभों को हटाने की कार्ययोजना बनाएगा। इस पर आने वाले खर्च का पीडब्ल्यूडी भुगतान करेगा। शहर में हाईवे की सड़क की चौड़ाई कम होने से आए दिन जाम की समस्या रहती है। इसको देखते हुए इसे 17 मीटर चौड़ा करने का प्लान है।

     

    कार्ययोजना तैयार की गई है। हाईवे होने के कारण सड़क के दोनों तरफ 110-110 फीट जमीन सरकारी है, जिसे खाली कराकर सड़क को चौड़ा करने का प्रयास किया जाएगा। 30 जून तक इसकी कार्ययोजना शासन को भेजी जानी है।- बीएल गौतम, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोकनिर्माण विभाग।