महानंदा एक्सप्रेस के बाथरूम से 17 लीटर शराब बरामद, गाजीपुर में विशेष ठहराव लेकर पकड़ी गई शराब; मचा हड़कंप
बिहार जाने वाली ट्रेनें शराब तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही हैं। आरपीएफ और जीआरपी लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हाल ही में महानंदा एक्सप्रेस से 1.250 लीटर शराब बरामद की गई। तस्करों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है और वे बेखौफ होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।

संवाद सूत्र, दिलदारनगर (गाजीपुर)। दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर बिहार के लिए संचालित होने वाली ट्रेनें शराब तस्करों के लिए मुफीद बन गई है। आरपीएफ व जीआरपी ट्रेनों से शराब की खेप पकड़ कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बाद भी तस्करों पर कोई असर नहीं है। तस्कर शराब लेकर आराम से बिहार जा रहे हैं। मंगलवार की रात को ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने 15484 सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस का विशेष ठहराव लेकर कुल 1.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
आरपीएफ निरीक्षक महेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15484 सिक्किम -महानंदा एक्सप्रेस के एस 6 के बाथरूम में भारी मात्रा में शराब है। चूंकी इस ट्रेन का स्थानीय स्टेशन पर ठहराव नहीं है। इसलिए कंट्रोल से ट्रेन का स्थानीय स्टेशन पर विशेष ठहराव लिया गया।
जीआरपी प्रभारी जैदान व आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से प्लेटफार्म संख्या 1 पर रात 23.28 बजे ट्रेन रुकते ही कोच संख्या एस 6 के बाथरूम की तलाशी ली। उसमें 16 रायल स्टेज 750 एमएल और रायल स्टेज ग्रीन 750 एमएल बरामद किया गया। अन्य कोचों के बाथरूम को भी चेक किया गया लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। उक्त कोच में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखाई दिया।
शराब तस्करों को पुलिस का नहीं खौफ
आरपीएफ के दो जवानों की नृशंस हत्या के बाद शराब तस्करों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी। पुलिस ने इस धंधे में शामिल तस्करों को जेल भेजा था और मुख्य आरोपित को मुठभेड़ में मार गिराया था। लेकिन फिर भी तस्करों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। पीडीडीयू से पटना स्पेशल, साप्ताहिक ट्रेनों से शराब की तस्करी खूब हो रही है।ए क सप्ताह में आरपीएफ व जीआरपी ने बिना ठहराव वाली ट्रेनों से काफी मात्रा में शराब पकड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।