गाजीपुर में एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के जेई और बाबू को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
गाजीपुर के नंदगंज में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मैनेजर सिंह के नेतृत्व में हुई इस क ...और पढ़ें

आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। एंटी करप्शन की टीम ने नन्दगंज में बिजली विभाग के एक जेई और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मैनेजर सिंह की अगुवाई में की गई। हिरासत में लेने के बाद आरोपितों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने एक स्थानीय व्यक्ति से काम करने के लिए पैसे की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ा। इस घटना ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की एक और परत को उजागर किया है।
गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों को संबंधित थाने में ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सरकारी विभागों में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा दिया जा सके।
इस घटना ने स्थानीय निवासियों में एक सकारात्मक संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए भी जा रहे हैं। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई की चर्चा संबंधित विभाग में मंगलवार को खूब हो रही है।
एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपखंड नंदगंज पर तैनात जूनियर इंजीनियर इंद्रजीत पटेल व एसएसओ सहायक प्रमोद यादव को आठ हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया तो परिसर में हड़कंप मच गया। नारी पचदेवरा निवासी धर्मेंद्र यादव ने पांच हार्स पावर का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था।
बताया गया कि इसकी सरकारी फीस 53 सौ रुपये हैं, जबकि जेई व एसएसओ 19 हजार मांग रहे थे। परेशान होकर धर्मेंद्र यादव ने एंटी करप्शन वाराणसी से संपर्क किया। टीम ने सुबह में जेई व एसएसओ को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
टीम गिरफ्तार कर नंदगंज थाने ले गई जहां मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जेई इंद्रजीत पटेल सितंबर माह में जमानियां से स्थानांतरित होकर नंदगंज आए थे। बताया गया कि परिसर में पूर्व में भी लोगों को कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। अब आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।