Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghazipur: मैग्नो इंफ्रा लिमिटेड के गोदाम में लगी भीषण आग, हर घर नल योजना की पाइप जलकर राख; 50 लाख का नुकसान

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 05:45 PM (IST)

    Ghazipur वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के देवापुर चट्टी के पास बंद स्कूल में हर घर नल योजना में कार्य कर रही मैग्नो इंफ्रा एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पाइप गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 50 लाख की रबर की पाइप व अन्य सामान जल गया। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजन दास का कहना है कि करीब दस से 15 किमी भूमिगत पाइपलाइन व अन्य सामान जल गया है।

    Hero Image
    मैग्नो इंफ्रा लिमिटेड के गोदाम में लगी भीषण आग, हर घर नल योजना की पाइप जलकर राख; 50 लाख का नुकसान

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के देवापुर चट्टी के पास बंद स्कूल में हर घर नल योजना में कार्य कर रही मैग्नो इंफ्रा एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पाइप गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 50 लाख की रबर की पाइप व अन्य सामान जल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवापुर में बंद पड़े विदेशी यादव इंटर कॉलेज के परिसर में जलनिगम विभाग में काम कर रही मैग्नो इंफ्रा कंपनी ने गोदाम बना रखा है। गोदाम में पाइप एवं अन्य सामान रखा था।

    गेहूं की डंठल जलाने से लगी आग

    स्कूल के बगल में किसी किसान के अपने खेत में गेहूं कटाई के बाद संभवत: डंठल जलाई थी। इसकी चिंगारी फैल गयी और गोदाम तक पहुंच गई। गोदाम में रखे पाइप में आग लग गई। आग की लपटें बहुत तेज। पानी का साधन न होने के कारण पुलिस सहित सैकड़ों लोग असहाय थे।

    आग पर पाया गया काबू

    धधकती आग के बीच बाद में बगल में स्थित नलकूप से पानी चलवाया गया। इतने में फायर ब्रिगेड भी गाड़ी भी पहुंच गई। तक जाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

    करीब 50 लाख का हुआ सपना

    कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजन दास का कहना है कि करीब दस से 15 किमी भूमिगत पाइपलाइन व अन्य सामान जल गया है। दावा किया कि करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।

    यह भी पढ़ें: दूल्हे के पैर छूने झुकी दुल्हन, देखा कुछ ऐसा हो गई बेहोश… होश में आते ही तोड़ दी शादी, घरवाले रह गए हैरान