Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में CM योगी आदित्यनाथ के पोस्टर फाड़ने पर केस दर्ज, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 04:22 PM (IST)

    निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबुपुर गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य जनप्रतिनिधियों के पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्यमंत् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अबुपूर गांव में लगे सीएम योगी का पोस्टर फाड़ने का वीडियो वायरल।

    जागरण संवाददाता, निवाड़ी। निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबुपुर गांव में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री असीम अरूण व अन्य जनप्रतिनिधियों के पोस्टर को लाठी से फाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी व गाली-गलौज भी की गई। आरोपितों की हरकत से ग्रामीणों में रोष है। पुलिस ने दो आरोपितों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    गांव अबुपुर में पिछले दिनों पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ था, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री असीम अरूण रहे थे। उनके स्वागत के लिए गांव में पाेस्टर लगे थे। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के भी फोटो लगे थे। शुक्रवार दोपहर कुछ आरोपित लाठी लेकर आए और इन पोस्टर को फाड़ना शुरू कर दिया। एक के बाद एक सभी पोस्टर फाड़ने शुरू कर दिये। गांव के लोगों ने विरोध किया तो आरोपित उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।

    इस दौरान मुख्यमंत्री पर भी टिप्पणी करने का आरोप है। लोगों ने आरोपितों की करतूत को माेबाइल में रिकार्ड कर लिया। इसके बाद निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई। पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराए गए। कार्रवाई करते हुए तत्काल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी माेदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि अबुपुर के शिव कुमार व राकेश कुमार उर्फ बिट्टू पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    छह महीने पहले पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर पोत दिया था रंग

    अबुपुर गांव में ही मुख्य गेट पर छह महीने पहले आरोपितों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर रंग पोत दिया था। हालांकि, कुछ ही समय बाद फिर से नाम लिख दिया गया। अबुपुर गांव में छह महीने के भीतर ही यह दूसरी घटना हुई है। उस समय भी पुलिस ने केस दर्ज किया था।

    चुनावी रंजिश की गांव में सुगबुगाहट

    दोनों प्रकरण में चुनावी रंजिश की गांव में सुगबुगाहट है। बताया जा रहा है कि प्रधान पद के दावेदारों के बीच रंजिश शुरू हो गई है। तभी इस तरह के कृत्य गांव से सामने आ रहे हैं। पोस्टर भी प्रधान पद के दावेदार की तरफ से लगाए जाने की गांव में चर्चा है। ऐसे में यदि पुलिस ने अभी से इस रंजिश को गंभीरता से नहीं लिया तो आगे स्थिति बढ़ सकती है।