Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर पटरी पर दौड़ी लोकल ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 09:13 PM (IST)

    फोटो - 21 जासं गाजियाबाद कोरोना के केस कम होने पर दैनिक यात्रियों की सहूलियत के

    Hero Image
    फिर पटरी पर दौड़ी लोकल ट्रेनें

    फोटो - 21 जासं, गाजियाबाद : कोरोना के केस कम होने पर दैनिक यात्रियों की सहूलियत के लिए मंगलवार से पटरी पर लोकल ट्रेन दौड़नी शुरू हो गई। गाजियाबाद से नौ लोकल ट्रेनें होकर गुजरेंगी। जबकि दो ट्रेनें गाजियाबाद से ही बनकर संचालित होंगी। यात्री प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं। किराये में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना क‌र्फ्यू लगाया गया था। रेलवे ने भी लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, क्योंकि ट्रेनों में यात्री नहीं आ रहे थे। मंगलवार से लोकल ट्रेनों को फिर से एक्सप्रेस बनाकर चलाया गया। ट्रेन संख्या 04335 मुरादाबाद से गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 08:40 बजे है। ट्रेन 04445 नई दिल्ली से गाजियाबाद स्टेशन पर पर पहुंचने का समय 19:20 है। ट्रेन 04447 गाजियाबाद से नई दिल्ली जाने का समय 06:43 है। ट्रेन 04439 पलवल से गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 13:25 है। ट्रेन 04435 रेवाड़ी जंक्शन से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 19:13 है। यह ट्रेन साहिबाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर व मोदीनगर से होते हुए मेरठ तक जाएगी। वहीं, मेरठ से चलकर इस ट्रेन का गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 07:47 है। ट्रेन 04441 का गाजियाबाद से नई दिल्ली जाने का समय 23:00 बजे है। इस ट्रेन का नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर पर पहुंचने का समय 01:00 बजे है। पानीपत के लिए जाने वाली ट्रेन 04471 गाजियाबाद स्टेशन से चलने का समय 17:05 है। इस ट्रेन का पानीपत से गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 09:20 है। ट्रेन 04459 का पुरानी दिल्ली से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 14:20 है। इस ट्रेन का सहारनपुर से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 08:46 बजे है। ट्रेन 04444 का नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय 10:45 है। यही ट्रेन गाजियाबाद से नई दिल्ली के लिए 16:50 पर चलेगी।

    -----

    प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे

    यात्री टिकट काउंटर से प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते हैं। लोकल ट्रेनों का न्यूनतम किराया पूर्व की तरह 30 रुपये ही है। जबकि पिछले साल लाकडाउन से पहले न्यूनतम किराया दस रुपये था। जीआरपी थाना प्रभारी अमीराम सिंह का कहना है कि लोकल ट्रेनों में कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात रहेगी। मास्क लगाने के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश मिलेगी। शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा।

    ----

    पहले दिन बहुत कम रहे यात्री पहले दिन मंगलवार को लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम रही। । गाजियाबाद-शकूरबस्ती पैसेंजर और पलवल-गाजियाबाद पैसेंजर गाजियाबाद स्टेशन से बनकर संचालित हुईं। स्टेशन पर टिकट के लिए काउंटर खुले हुए हैं। कोरोना काल से पहले गाजियाबाद से 28 लोकल ट्रेनें विभिन्न शहरों के लिए संचालित होती थीं। लोकल ट्रेनों में जिले से 50 हजार से ज्यादा नौकरीपेशा और व्यापारी यात्रा करते थे।

    ------------------

    स्टेशन पुराना किराया नया किराया

    नई दिल्ली - 10 30

    पुरानी दिल्ली 10 30

    बल्लभगढ़ 10 35

    पलवल 25 45

    हापुड़ 10 30

    गढ़ मुक्तेश्वर 20 40

    गजरौला 25 50

    अमरोहा 30 55

    मुरादाबाद 35 65

    चंदौसी 40 75

    बरेली 50 95

    दुहाई 10 30

    मुरादनगर 10 30

    मोदीनगर - 10 - 30

    मेरठ 15 - 30

    दौराला - 20 - 40

    मुजफ्फरनगर - 25 - 50

    देवबंद - 30 - 60

    सहारनपुर - 40 - 70

    ------

    लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। किराया, समय व अन्य किसी नियम में बदलाव नहीं किया गया है। पहले दिन यात्रियों की संख्या कम रही।

    कुलदीप त्यागी, स्टेशन अधीक्षक