Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमिगो क्लब को 6-2 से हराकर टेक्निकल क्लब ने किया हाकी ट्राफी पर कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Mar 2021 09:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद स्वर्गीय राम अवतार त्यागी मेमोरियल हाकी लीग के फाइनल में एमिगो क्ल

    Hero Image
    एमिगो क्लब को 6-2 से हराकर टेक्निकल क्लब ने किया हाकी ट्राफी पर कब्जा

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : स्वर्गीय राम अवतार त्यागी मेमोरियल हाकी लीग के फाइनल में एमिगो क्लब व टेक्निकल क्लब के बीच हुआ, जिसमें टेक्निकल क्लब ने 6-2 से खिताब पर कब्जा कर लिया।

    गुरुकुल स्कूल के मैदान में आयोजित स्वर्गीय राम अवतार त्यागी मेमोरियल हाकी लीग के पहले सेमीफाइनल मैच स्वर्गीय राम अवतार त्यागी क्लब व टेक्निकल हाकी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टेक्निकल हाकी क्लब ने 3-0 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमिगो क्लब व गरुणा हाकी क्लब के बीच हुए मैच में एमिगो क्लब ने 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एमिगो क्लब व टेक्निकल क्लब के बीच हुआ, जिसमें टेक्निकल क्लब ने 6-2 से खिताब पर कब्जा किया। विशिष्ट अतिथि दिवाकर राम, हमजा मुस्तफा व अनुराग रघुवंशी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेस्ट प्लेयर फारवर्ड हर्ष टेक्निकल क्लब, बेस्ट गोलकीपर पार्थ कौशिक गरुणा क्लब, बेस्ट मिडफील्डर मनीष राजपूत अमीगो क्लब को दिया गया। टूर्नामेंट में प्लेयर आफ लीग प्रेरणा त्यागी, प्रिया तोमर, सक्षम त्यागी तथा मनीष यादव बने। पदमश्री जफर इकबाल पूर्व ओलंपियन हाकी खिलाड़ी जफर इकबाल को सम्मानित किया गया। सचिन वत्स, नरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, पंकज त्यागी, राजीव त्यागी, कमलकांत, प्रियांक, कुबेर सिंह, अमर नेगी, सुकन्या मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें